डीएनए हिंदी: दिल्ली के उप-राज्यपाल विजय कुमार सक्सेना (V K Saxena) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. इस आदेश के तुरंत बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर जानबूझकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं को परेशान करने के आरोप लगाए हैं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी, उप-राज्यपाल के ज़रिए सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजना चाहती है. आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था.

यह मामला है कि दिल्ली की आबकारी नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 का. नीति में गड़बड़ी के आरोपों के बाद उप-राज्यपाल ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर इस जांच के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शराब के ठेकों की संख्या बढ़ाई है और अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. आइए समझते हैं कि पूरा मामला क्या है...

यह भी पढ़ें- दिल्ली: LG का केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक्शन, नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच के दिए आदेश

रिपोर्ट में आखिर है क्या?
सीबीआई जांच का आदेश देने के बाद उपराज्यपाल के दफ्तर ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि मुख्य सचिव की रिपोर्ट से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) अधिनियम 1991, व्यापारिक लेनदेन की नियमावली-1993, दिल्ली आबकारी अधिनियम 2009 और दिल्ली आबकारी नियम 2010 के उल्लंघनों की जानकारी मिली है.

यह भी पढ़ें- बदला गया कांग्रेस कार्यालय का नाम! लगाए गए 'हज हाउस' के पोस्टर

इसके अलावा, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शराब उत्पादन, होल सेलर और बिक्री से जुड़ा काम एक ही व्यक्ति की कंपनियों को दिया गया. आरोप है कि इस तरह से ठेके देना एक्साइज पॉलिसी का उल्लंघन है. आरोप है कि इस मामले में अधिकार न होते हुए भी एक्साइज पॉलिसी में बदलाव किए गए. इसी वजह से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाए गए हैं. 

दिल्ली के राजस्व को भारी नुकसान!
रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के नाम पर शराब ठेकेदारों को मनमानी तरीक से 144 करोड़ रुपये की छूट दी. आरोप है कि दिल्ली सरकार के इस रवैये की वजह से दिल्ली के राजस्व को काफी नुकसान हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi excise policy why cbi will probe against delhi deputy cm manish sisodia
Short Title
Delhi Excise Policy में ऐसा क्या है जो फंस गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मनीष सिसोदिया
Caption

मनीष सिसोदिया

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Excise Policy में ऐसा क्या है जो फंस गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया?