दिल्ली में सत्ता में आने के लिए हर राजनीतिक पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी की तरह बीजेपी भी फ्री बिजली, लाडली बहन स्कीम और मंदिर-गुरुद्वारों को सौगात देने का ऐलान कर सकती है.
दिल्ली बीजेपी घोषणापत्र समिति ने महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक भत्ता, आम घरों के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और पूजा स्थलों के लिए 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की सिफारिश भेजी है.. समिति ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस द्वारा किए गए इस तरह के वादों का मुकाबला करने के लिए यह सिफारिश की है. उन्होंने बताया कि घोषणापत्र समिति की सिफारिशें केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के लिए भेज दी हैं.
हरी झंडी मिलने पर जारी होगा घोषणा पत्र
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी मिलने के बाद इन चुनावी वादों को को घोषणापत्र में शामिल करके जारी कर दिया जाएगा. इनके अतिरिक्त पार्टी पहले ही कह चुकी है कि सत्ता में आने पर वह सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई अन्य मुफ्त योजनाएं भी जारी रखेगी, जैसे महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा आदि.
पीएम मोदी ने रविवार को रोहिणी में बीजेपी परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए दिल्लीवासियों को आश्वासन दिया था कि अगर राजधानी में बीजेपी सत्ता में आती है तो वह जनहित में कल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं करेगी.
MP-महाराष्ट्र का दिल्ली में फॉर्मूला
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना 8फरवरी को होगी. मध्य प्रदेश की 'लाडली बहना योजना' और महाराष्ट्र की 'लाड़की बहिन योजना' की तर्ज पर घोषणापत्र समिति ने सिफारिश की है .
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Assembly Elections 2025
दिल्ली चुनाव: 300 यूनिट बिजली फ्री, लाडली बहन स्कीम.... BJP घोषणा पत्र समिति ने भेजी सिफारिश