Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने अपनी चुनावी एंट्री का ऐलान किया है. ओवैसी ने शाहीन बाग में आयोजित एक सभा में कहा कि उनकी पार्टी ओखला और मुस्तफाबाद सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि 'इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों को इंसाफ दिलाने के लिए जनता हमारे साथ खड़ी होगी.'
इंसाफ के लिए आवाज नहीं उठाई जा रही
ओवैसी ने अपने भाषण में खास तौर पर उन लोगों का जिक्र किया, जो दिल्ली की जेलों में बंद हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके लिए इंसाफ की कोई आवाज नहीं उठाई जा रही. उन्होंने ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान के जेल में रहने को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा, 'केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि वह ओखला और मुस्तफाबाद के लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाए.'
केजरीवाल भी आरएसएस के
साथ ही, ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दोनों आरएसएस के समर्थक हैं. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल और मोदी दोनों आरएसएस से जुड़े हुए हैं. एक आरएसएस की शाखा है, और दूसरा उसकी इंस्टीट्यूट से निकला है. ओवैसी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ उनका विरोध जारी रहेगा.
समर्थकों से अपील
Delhi Assembly Elections 2025: ओखला से मजलिस के उम्मीदवार @Shifa_Okhla के समर्थन में AIMIM President Barrister @asadowaisi दिल्ली के शाहीन बाग में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।#aimim #asaduddinowaisi #AsaduddinOwaisiInOkhla #okhla #delhi #delhielection2025 #delhielections… pic.twitter.com/qDwQiBa796
— AIMIM (@aimim_national) January 23, 2025
ओवैसी ने अपने समर्थकों से अपील की कि जब वे मतदान करने जाएं, तो वे नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाएं और जेल में बंद लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए वोट दें. बहरहाल, दिल्ली चुनाव में एआईएमआईएम की यह एंट्री एक नई राजनीतिक दिशा को जन्म दे सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली चुनाव में ओवैसी की एंट्री, कहा केजरीवाल भी RSS के, AIMIM लड़ेगी इन दो सीटों पर चुनाव