दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां अपने शिखर पर है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, बीजेपी और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप और दावों में तेजी दिखाई पड़ रही है. इसी क्रम में आप की तरफ से दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने अघोषित तौर पर दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता रमेश बिधूड़ी को सीएम प्रत्याशी बनाया है. इसको लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के भी बयान आ चुके हैं. वहीं, दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी ने भी इसको लेकर अपनी टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को सीएम बनाने वाली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अतिशी कालकाजी से विधायक के लिए आप की कैंडिडेट हैं, इसी सीट से बीजेपी की तरफ से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है. आपको बताते चलें कि इससे पूर्व में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का नाम भी सीएम पद के लिए उछाला गया था.

बिधूड़ी का नाम उछालने के पीछे के सियासी समीकरण
इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से किसी भी नेता को सीएम पद का उम्मीदवार नहीं घोषित किया गया है. ऐसे में आप की ओर से रमेश बिधूड़ी के नाम को उछाला जाना एक सोची समझी सियासी चाल है. पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, उन्हें विधानसभा चुनाव में इस बार उतारा गया है. संसद और बाहर भी उनका बयान विवादों से भरा रहा है. कई मौके पर पार्टी ने उनके बयान से कन्नी भी काटती रही है. ऐसे में आप उनका नाम आगे रखकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. इस बात में संदेह नहीं है कि रमेश बिधूड़ी दिल्ली बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार हैं. वो ओबीसी तबके से आने वाले नेता हैं. यदि वो इस विधानसभा चुनाव में दिल्ली की वर्तमान सीएम अतिशी को हरा देते हैं, तो यकीनन ये उनकी बड़ी उपलब्धि होगी, और ऐसे में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो उन्हें उस स्थिति में जरूर कोई पड़ा पद मिल सकता है. बीजेपी उन्हें सीएम ही बनाएगी ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. 

ये हैं दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता
दिल्ली बीजेपी की बात करें तो इसमें कई बड़े नेता हैं, जिन्हें पार्टी बहुमत की स्थिति में सीएम बना सकती है. इनमें प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज और मीनाक्षी लेखी जैसे कद्दावर नेता शामिल हैं. प्रवेश वर्मा नई दिल्ली नई की विधानसभा की सीट से बीजेपी के प्रत्याशी है. वहां वो दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे हुए हैं. वहीं इस सीट पर काग्रेस से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कैंडिडेट हैं. इस सीट पर कड़ा मुकाबला है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Elections 2025 AAP Targets BJPs Ramesh Bidhuri as Poster War Intensifies know political equation
Short Title
Delhi Election: रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम प्रत्याशी क्यों बता रही AAP? जानि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramesh Bidhuri
Caption

Ramesh Bidhuri

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election: रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम प्रत्याशी क्यों बता रही AAP? जानिए इसके पीछे के सियासी समीकरण

Word Count
473
Author Type
Author