Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि अगर दिल्ली में भाजपा आई तो झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा. इस आरोप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है. उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी और न ही कोई योजना बंद होगी. पीएम मोदी ने कहा कि आपदा वाले अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन याद रखिएगा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी, जनहित की सभी योजनाएं चलती रहेंगी.
क्या थे केजरवाल के आरोप
बीते दिनों से अरविंद केजरीवाल भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि दिल्ली में अगर भाजपा आई तो सारी झुग्गियां तोड़ दी जाएंगी. जमीनें अरबपतियों को सौंप दी जाएंगी. इसी बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पलटवार किया है और स्थिति को साफ किया है.
क्या बोले पीएम मोदी?
दिल्ली के आरकेपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में जो रहते हैं उनके लिए बीजेपी ने सिर्फ पांच रुपये में पौष्टिक आहार मुहैया कराने की योजना लागू की है.' ऑटो चालकों और घरेलू कामगारों के लिए हम एक कल्याण बोर्ड बनाएंगे और उन्हें एक 10 लाख रुपये तक का एक बीमा कवरेज मुहैया कराएंगे. बीजेपी सरकार बच्चों के स्कूलों की फीस में भी उनकी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि दिल्ली में कोई झग्गी नहीं टूटेगी. सभी कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेगी. उन्हें बंद नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी, 'BJP वाले हिंसा भड़का रहे हैं, इन पर एक्शन हो'
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
आगे उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के सदस्यों ने उन्हें संसद का सदस्य और प्रधानमंत्री बनाया है. जंगलराज की मानसिकता वाले लोग, कांग्रेस ने बिहार के लोगों को दशकों से नजरअंदाज किया है. लेकिन आज, एनडीए सरकार लगातार बिहार के लोगों के लिए काम कर रही है. हमने बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की है. बिहार में मखाना की खेती करने वाले ज्यादातर परिवार दलित समुदायों से आते हैं और अब जब मैं उनके कल्याण के लिए काम कर रहा हैं तो ये लोग (कांग्रेस) मजाक बना रही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बीजेपी पूर्वांचलियों की हर संभव मदद करेगी फिर चाहें वे दिल्ली से हों या बिहार या उत्तर प्रदेश से.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election: केजरीवाल के आरोपों पर PM मोदी की दो टूक, 'दिल्ली में कोई झुग्गी नहीं टूटेगी, आपदा वाले अफवाह फैला रहे'
दिल्ली में कोई झुग्गी नहीं टूटेगी