Delhi Polls: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे, क्योंकि उन्होंने उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पैसे लेने का आरोप लगाया है. 

क्या बोले संदीप दीक्षित?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीक्षित ने कहा, '5-6 दिन पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा था कि मैं भाजपा से बड़ी रकम ले रहा हूं. पिछले 10-12 सालों से उन्होंने कांग्रेस, मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया है. मेरे पास पिछले 10-12 सालों से 'आप' से पूछने के लिए कई सवाल हैं. वह (अरविंद केजरीवाल) शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे.

नई दिल्ली सीट से आप संयोजक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, 'भाजपा के विजय कुमार मल्होत्रा ​​ने मुझे बताया कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी और सबूत मांगे थे.'

संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं. शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक मुख्यमंत्री रहीं. 2013 में, दीक्षित नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल से चुनाव हार गई थीं, जिसमें कांग्रेस की करारी हार हुई थी.

मानहानि का केस दायर करने की तैयारी
केजरीवाल पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने 360 अखबारों की कटिंग दिखाई. वह पहले व्यक्ति हैं जो सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग देते हैं. जिस दिन सीएम आतिशी ने कहा कि हम बीजेपी से पैसे ले रहे हैं, उस दिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया था. इसलिए हम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सके.' 

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में पूर्वी दिल्ली के पूर्व सांसद ने कहा, 'इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, मैं सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा. मैं उनसे 10 करोड़ रुपये देने के लिए कहूंगा. मैं यमुना की सफाई के लिए 5 करोड़ रुपये और दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे के लिए 5 करोड़ रुपये दान कर दूंगा.'


यह भी पढ़ें - Delhi Election: चुनाव से पहले दिल्ली में हाई वॉल्टेज ड्रामा, अब संदीप दीक्षित के AAP पर जासूसी कराने के आरोप की होगी जांच


 

AAP की कल्याणकारी योजनाओं पर साधा निशाना
दीक्षित ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ AAP द्वारा घोषित कल्याणकारी योजनाओं पर भी केजरीवाल पर निशाना साधा.  'उन्हें एक सरल प्रश्न का उत्तर देना चाहिए: वे यह सब अब क्यों लागू कर रहे हैं? उन्होंने यह पहले क्यों नहीं किया?... वे पिछले 5 वर्षों से सरकार में हैं. जब वे जेल गए, तो उन्होंने 1.5 वर्ष बर्बाद कर दिए. वे पहले ही इस्तीफा दे सकते थे और सभी लंबित कार्य पूरे कर सकते थे. मैं उनसे (अरविंद केजरीवाल) पूछना चाहता हूं कि यदि वे मुख्यमंत्री बनते हैं, तो क्या वे अभी भी किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर पाएंगे और उन सभी योजनाओं को लागू नहीं कर पाएंगे, जिनका वे वादा कर रहे हैं? वे बतौर मुख्यमंत्री एक पैसा भी वितरित नहीं कर पाएंगे.'


 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

 

Url Title
Delhi Election I will file a defamation case against CM Atishi and MP Sanjay Singh on which issue Congress leader Sandeep Dixit got upset
Short Title
Delhi Election : 'CM आतिशी और सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि केस करूंगा'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संदीप दीक्षित
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election : 'CM आतिशी और सांसद संजय सिंह के खिलाफ मानहानि केस करूंगा', किस बात पर उखड़े कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

Word Count
536
Author Type
Author
SNIPS Summary
आगामी दिल्ली इलेक्शन को लेकर दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. अब कांग्रेस नेता आप के दो नेताओं पर मानहानि का केस करेंगे.
SNIPS title
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित करेंगे मानहानि का केस