दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) से पहले राजनीतिक बवाल शुरू हो गय है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने अपनी जासूसी कराने का आरोप पंजाब पुलिस पर लगाया है. उन्होंने पंजाब से कुछ लोगों के कैश लेकर आने का भी दावा किया है. कांग्रेस नेता की इस शिकायत पर तत्काल एलजी (LG) ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं. इस पर अरविंद केजरीवाल का दावा है कि बीजेपी के कहने पर कांग्रेस नेता ने उन पर शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस नेता के आरोपों की होगी जांच
बता दें कि संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर पंजाब पुलिस से जासूसी कराने और पंजाब से कैश लाने का आरोप लगाया है. उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी के कैश दिल्ली भेजने का दावा करते हुए कहा है कि पंजाब से दिल्ली आने वाली हर गाड़ी की जांच होनी चाहिए. दिल्ली चुनाव में पैसे बांटने के लिए खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान पैसों का इंतजाम कर रहे हैं. कांग्रेस नेता की शिकायत पर एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: नए साल पर करनी है मौज तो पढ़ लें Delhi Traffic Police की एडवाइजरी
अरविंद केजरीवाल ने शिकायत का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी तल्खी बढ़ गई है. अजय माकन और संदीप दीक्षित लगातार दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल रहे हैं. संदीप दीक्षित की शिकायत पर केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के कहने पर उन्होंने शिकायत की है. केजरीवाल पहले भी संदीप दीक्षित के बीजेपी से मिले होने और सहयोग करने के आरोप लगाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली समेत यूपी-बिहार वाले हो जाएं सावधान, बारिश तो रुक गई पर अब होगी गलन वाली ठंड
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चुनाव से पहले हाई वॉल्टेज ड्रामा, अब संदीप दीक्षित के AAP पर जासूसी कराने के आरोप की होगी जांच