Delhi  Assembly Election: दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे सीएम आवास से बाहर निकालकर बाहर फेंका. ऐसी ही हरकत इन्होंने तीन महीने पहले की थी तब मैं मुख्यमंत्री बनी थी. तब मेरा और मेरे परिवार का सामान सीएम आवास से बाहर फेंक दिया था. वहीं, आप नेता संजय सिंह ने कहा कि वे कल यानी बुधवार को प्रधानमंत्री आवास देखने जाएंगे. 

'तीन महीने पहले भी फेंका था सामान'
आतिशी ने आगे कहा,  'जो मेरा सरकारी आवास है. जो मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे अलोट हुआ है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे उस मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया. चिट्ठी भेज मुख्यमंत्री आवास का अलोटमेंट कैंसिल किया और मुख्यमंत्री आवास एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से छीन लिया. तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था जब मैं मुख्यमंत्री बनी थी. तब मेरा और मेरे परिवार का सामान घर से निकालकर सड़क पर फेंक दिया था. 

 

आतिशी ने लिया प्रण
आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी को लगता है कि घर छीनने से हमारे साथ गाली-गलौज करने, परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करने से बीजेपी को लगता है कि ये हमारे काम को रोक देंगे जो हम दिल्ली वालों के लिए कर रहे हैं.  लेकिन मैं दिल्ली वालों को ये बताना चाहूंगी कि घर छीनने से काम रुकेगा नहीं. आतिशी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में रहकर काम करूंगी और दोगुनी स्पीड से काम करूंगी. जब तीन महीने पहले बीजेपी ने मेरा आवास मुझसे छीना था तब मैंने दिल्ली की सड़कें ठीक कराईं, फ्लाईओवर ठीक कराए स्कूल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक में जो टेस्ट रुके हुए थे वो टेस्ट शुरू करवाए, महिला सम्मान योजना को कैबिनेट में पास कराया. आज मुझे बीजेपी वालों ने सीएम आवास से बाहर निकालकर फेंका है और आज मैं ये प्रण लेते हूं कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये दिलवा कर ही रहूंगी. संजीवनी योजना से फ्री इलाज करवाकर रहूंगी. हर पुजारी-ग्रंथी को 18000 रुपये के राशि दिलवाकर रहूंगी. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी हमें जितना रोकेगी हम उतना जज्बे से काम करेंगे. 


यह भी पढ़ें - रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर रो पड़ीं CM आतिशी, बोलीं- मेरे बुजुर्ग पिता को भी गाली देने पर उतर आए


 

प्रधानमंत्री का आवास देखने जाएंगे संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि देश के राजा नरेंद्र मोदी का राजमहल 27 करोड़ का है. हमारे राजा इतने अद्भुत हैं कि इन्होंने हमारे देश के फैशन डिजाइनरों को भी फेल कर दिया है. दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं और 10 लाख का पैन इस्तेमाल करते हैं. हमारे प्रधानमंत्री के घर में 300 करोड़ का कालीन बिछा हुआ है. दिखाओ ये देश को. हम देखना चाहते हैं आपके पांच हजारे सूट. मैं चुनौती देना चाहता हूं कि कल 11 बजे मुख्यमंत्री आवास में बीजेपी का झूठ सामने आएगा. मुख्यमंत्री आवास में हम सोने की कारें, स्विमिंग पूल, मिनी बार खोजेंगे. उसके बाद हम देश के राजा नरेंद्र मोदी का राजमहल देखने चलेंगे. तब देश के सामने सच आएगा.  


 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Election For the second time in three months I was thrown out of the Chief Minister residence Atishi big allegation on BJP
Short Title
Delhi Election: तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आतिशी
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election: तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकालकर बाहर फेंका, आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप

Word Count
610
Author Type
Author