Vote Counting Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में हलचल मची हुई है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के घर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम पहुंची है. साथ ही सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर भी एसीबी की एक टीम पहुंची है.  एसीबी का ये एक्शन इसलिए हो रहा है क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी 'आप' के विधायकों को भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है. AAP के इस आरोप की शिकायत भाजपा ने की थी. इसके बाद एलजी ने एसीबी से केजरीवाल के आरोपों की जांच की सिफारिश की. अब मामला एसीबी जांच में है. इस बीच आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं खुद एसीबी के दफ्तर जा रहा हूं, उन्हें घर आने की जरूरत नहीं है. 

क्या था केजरीवाल का आरोप?
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था और एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं.  पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'आप' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे. अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.'

BJP ने की थी जांच की मांग
केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी महासचिव विष्णु मित्तल ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर गुजारिश की कि वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और किसी अन्य एजेंसी को निर्देश दें कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा AAP के मौजूदा 7 विधायकों को 15 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज हो और जांच की जाए. इस शिकायत के बाद एलजी ने एसीबी से जांच की सिफारिश की.


यह भी पढ़ें - Rahul Gandhi ने महाराष्ट्र चुनाव में लगाया धांधली का आरोप, 'हमारे वोट कम नहीं हुए, BJP के कहां से बढ़ गए'


क्या बोले संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह न कहा, 'विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आप के सात विधायकों से संपर्क किया गया और उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई. वे (बीजेपी) पार्टियों को तोड़कर चुनाव जीतना चाहते हैं. हमने विधायकों से कहा है कि वे ऐशे ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और अगर कोई उनसे मिले तो सीक्रेट कैमरे से इसका वीडियो भी बनाएं.'

ACB ने केजरीवाल को दिया नोटिस
एलजी की सिफारिश के बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी. एसीबी की टीम ने केजरीवाल को पांच पॉइंट्स का एक नोटिस दिया है. इस नोटिस में टीम ने आप से पूछा है कि उनके आरोपों का आधार क्या है. उन 16 उम्मीदवारों के नाम बताएं जिन्हें 15 करोड़ दिये जाने का ऑफर मिला. जिस नंबर से कॉल आया वो हमें दीजिए और आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए. इन सभी सवालों के जवाब एसीबी ने केजरीवाल से मांगे हैं. इसके अलावा एसीबी का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. एसीबी का कहना था कि अरविंद केजरीवाल सहयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं, आप के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा कि पिछले डेढ़ घंटे से एसीबी की टीम यहां पर बैठी हुई थी. जब वे यहां आए तब उनके पास न कोई स्टैंप थी, न कोई पेपर था और न ही कोई नोटिस था. 


 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Election Chaos over purchase claims before vote counting ACB reaches Kejriwal house Sanjay Singh and Ahlawat also under fire
Short Title
Delhi Election: मतगणना से पहले खरीद के दावों पर बवाल, केजरीवाल के घर पहुंची ACB
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election: मतगणना से पहले खरीद के दावों पर बवाल, केजरीवाल के घर पहुंची ACB, संजय सिंह और अहलावत भी घेरे में

Word Count
645
Author Type
Author