दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए बीजेपी धुआंधार चुनाव प्रचार कर रही है. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की भी चुनावी रैलियां हो चुकी हैं. अब तक बीजेपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और सिर्फ 11 सीटें ही बची हैं. सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि पार्टी 3 सीटें सहयोगी चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) और जेडीयू के लिए छोड़ सकती है. नीतीश कुमार 4 से 6 सीटें, तो चिराग 2-3 सीटें चाहते थे, लेकिन लगता नहीं है कि उनकी मांग पूरी होगी. 

3 सीटें सहयोगियों को दे सकती है बीजेपी 
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस बार काफी उम्मीद है. पार्टी सही रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहती है. इसे देखते हुए 3 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ सकती है. इन तीनों सीटों पर पूर्वांचल खास तौर पर बिहार से आने वाले वोटर्स बड़ी संख्या में है. बुराड़ी की सीट बीजेपी नीतीश कुमार को दे सकती है. इसके अलावा जेडीयू को कोई एक और सीट भी मिल सकती है. संगम विहार की सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऑफर बीजेपी चिराग पासवान को दे सकती है. 


यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: आधे से भी कम हुई महाकुंभ में हेलिकॉप्टर राइड की कीमत, ऐसे करें बुकिंग


इतना तो तय है कि सहयोगियों की अपेक्षा को फिलहाल बीजेपी इस चुनाव में पूरा नहीं करने वाली है. हालांकि, इस बात की पूरी संभावना है कि जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) के शीर्ष नेता इस ऑफर को मान लें. इसी साल बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि वह बीजेपी के साथ ही रहेंगे. ऐसे में दिल्ली में गठबंधन से बाहर जाने की उम्मीद न के बराबर है. 


यह भी पढ़ें: महाकुंभ के आयोजन से बम-बम होगी यूपी की अर्थव्यवस्था, योगी सरकार के खजाने में आएगा इतना पैसा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
DELHI ELECTION bjp to offer three assembly seats to LJP jdu nitish kumar chirag-paswan sangam vihar burari 
Short Title
Delhi Election: दिल्ली में बीजेपी सहयोगी LJP और JDU को देगी कितनी सीटें? हो गया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP Seat sharing in delhi
Caption

दिल्ली में सहयोगियों को कितनी सीटें देगी बीजेपी? 

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election: दिल्ली में बीजेपी सहयोगी LJP और JDU को देगी कितनी सीटें? हो गया अंतिम फैसला 
 

Word Count
340
Author Type
Author