Delhi Assembly Election : भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधुड़ी के विवादिय बयान रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दे दिया है. कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की तुलना हिरण से कर दी है. उन्होंने कहा, 'जंगल में हिरण की तरह घूम रही है.'
रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'दिल्ली की जनता नरक भोग रही है गलियों में. गलियों की हालत देखिए. कभी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से. लेकिन अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरणी भागती है वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी जैसे घूम रही हैं.' दक्षिणी दिल्ली से 2014 से लेकर 2024 के बीच लोकसभा सांसद रहे बिधूड़ी को अब बीजेपी ने कालकाजी से उम्मीदवार बनाया है.
बिधूड़ी का आतिशी के खिलाफ बयान
ये पहली बार नहीं है जब बिधूड़ी ने आतिशी के खिलाफ ऐसा विवादित बयान दिया है. इससे पहले बिधूड़ी ने दिल्ली के रोहिणी में 6 जनवरी को एक चुनावी रैली में कहा था कि ये मार्लेना (पहले आतिशी द्वारा सरनेम इस्तेमाल) ने अपना नाम सिंह कर लिया. केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा, मार्लेना ने बाप बदल दिया. पहले वो मार्लेना थी, अब वे सिंह हो गईं. ये उनका कैरेक्टर है.
विपक्ष ने घेरा
हालांकि, बिधूड़ी के इस बयान पर विपक्ष ने निशाना साधा. दिल्ली बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान जारी कहा था कि राजनीतिक नेताओं को जेंडर संबंधी या परिवार संबंधी टिप्पणियों से बचना चाहिए. इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ी थीं. न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से दिल्ली सीएम ने कहा था कि मेरे पिता 80 साल के हैं. मैं रमेश बिधूड़ी को बताना चाहती हूं कि मेरे पिता जीवन भर एक शिक्षक रहे. उन्होंने मध्यमवर्ग से आने वाले कई बच्चों को पढ़ाया. अब वे बहुत बीमार हो गए हैं. अब वे चल भी नहीं सकते. रमेश बिधूड़ी जी क्या अब आप इलेक्शन के लिए इतनी घटनयी हरकत करेंगे. अब वे एक बुजुर्ग आदमी को बदनाम करने पर भी उतर आए हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस देश की राजनीति इस स्तर तक गिर जाएगी.
यह भी पढ़ें - Delhi Election: रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम प्रत्याशी क्यों बता रही AAP? जानिए इसके पीछे के सियासी समीकरण
दिल्ली में कब हैं चुनाव
दिल्ली में चुनाव 5 फरवरी को होने हैं और 8 फरवरी को चुनाव का परिणाम आएगा. दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election: बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी की हिरण से की तुलना, कहा- 'हिरणी जैसी घूम रही'