दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित होंगे. इससे पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी और एक-दूसरे पर छींटाकशी भी चल रही है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर कई सवाल खड़े गिए हैं. भाजपा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छुपाई हैं. वे दिल्ली की जता को गुमराह कर रहे हैं. बता दें, अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन पत्र जमा किया है. नई दिल्ली से केजरीवाल के सामने बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं.
क्या हैं बीजेपी के 4 सावल
रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कई आपत्ति दर्ज कराई हैं. बीजेपी के सवाल है कि अरविंद केजरीवाल पर चार एफआईआर दर्ज हैं और उन्होंने यह जानकारी छुपाई है. दूसरा, अरविंद केजरीवाल का जगह लाइव वोट है. तीसरा, अरविंद केजरीवाल ने अपना आय को भी छुपाया है. चौथा, अरविंद केजरीवाल ने जिस नंबर से एनरोल किया है, वह नंबर ही नहीं है. इस मामले को लेकर निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस में आपत्तियां दर्ज रद्द करने को लेकर बहस चल रही है.
'केजरीवाल का नामांकन रद्द किया जाए'
प्रवेश वर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि शकीत गुप्ता ने दावा किया है कि केजरीवाल ने जो हलफनामा जमा किया है, उसमें कई जानकारियां छुपाई गई हैं. इस वजह एडवोकेट शकीत गुप्ता ने कहा, 'मैं प्रवेश वर्मा का प्रतिनिधि हूं. हमने रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के सामने आपत्ति जारी की है जिसके अनुसार अरविंद केजरीवाल ने 2019-2020 में अपनी आय 1,57,823 रुपये दिखाई है, जो मासिक 13,152 लाख रुपये है. यह पूरी तरह से गलत और सरासर झूठ है. विधानसभा के कागजात के अनुसार, प्रत्येक मुख्यमंत्री को 20,000 रुपये मासिक वेतन और 1,000 रुपये दैनिक भत्ता मिलता है. उन्होंने जो जानकारी दी है, वह न्यूनतम वेतन अधिनियम का भी उल्लंघन है. वह मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं.'
एडवोकेट ने आगे कहा, 'उन्होंने कहा कि वार्ड 52 में मतदाता सूची में उनका सीरियल नंबर 709 है. जब हमने जांच की, तो वार्ड 52 में सीरियल नंबर केवल 1-708 तक थे. अरविंद केजरीवाल का वोट गाजियाबाद के कौशांबी में वार्ड नंबर 72, वोटर नंबर 991 में भी दर्ज है. उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक मतदाता दिल्ली में चुनाव कैसे लड़ सकता है?'
यह भी पढ़ें - Delhi में हमले की सियासत? Arvind Kejriwal ने कार पर हमले का आरोप लगाया, Pravesh Verma बोले- मेरे समर्थक पर कार चढ़ाई
#WATCH | Delhi | Advocate Shaket Gupta says, "I am the authorised representative of Parvesh Sahib Singh. We have kept an objection in front of the Returning Officer (RO). Arvind Kejriwal shows his income in 2019-2020 to be Rs 1,57,823, which is monthly Rs 13,152 lakh. This is… pic.twitter.com/13b8a7Q3we
— ANI (@ANI) January 18, 2025
आगे उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में गंभीर धाराओं के तहत तीन मामले भी दर्ज हैं. उन्हें इसकी जानकारी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने नामांकन हलफनामे में यह जानकारी छिपाई है.' एडवोकेट शकीत गुप्ता ने कहा कि RO ने अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर रोक लगा दी है. हम चाहते हैं कि RO उनका नामांकन पत्र खारिज कर दें.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election: केजरीवाल के हलफनामे पर बीजेपी के 4 बड़े सवाल, प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि ने कहा- 'रोका गया नामांकन'