दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित होंगे. इससे पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी और एक-दूसरे पर छींटाकशी भी चल रही है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर कई सवाल खड़े गिए हैं. भाजपा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छुपाई हैं. वे दिल्ली की जता को गुमराह कर रहे हैं. बता दें, अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन पत्र जमा किया है.  नई दिल्ली से केजरीवाल के सामने बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित हैं. 

क्या हैं बीजेपी के 4 सावल 
रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कई आपत्ति दर्ज कराई हैं. बीजेपी के सवाल है कि अरविंद केजरीवाल पर चार एफआईआर दर्ज हैं और उन्होंने यह जानकारी छुपाई है. दूसरा, अरविंद केजरीवाल का जगह लाइव वोट है. तीसरा, अरविंद केजरीवाल ने अपना आय को भी छुपाया है. चौथा, अरविंद केजरीवाल ने जिस नंबर से एनरोल किया है, वह नंबर ही नहीं है. इस मामले को लेकर निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस में आपत्तियां दर्ज रद्द करने को लेकर बहस चल रही है.

'केजरीवाल का नामांकन रद्द किया जाए'
प्रवेश वर्मा के अधिकृत प्रतिनिधि शकीत गुप्ता ने दावा किया है कि केजरीवाल ने जो हलफनामा जमा किया है, उसमें कई जानकारियां छुपाई गई हैं. इस वजह एडवोकेट शकीत गुप्ता ने कहा, 'मैं प्रवेश वर्मा का प्रतिनिधि हूं. हमने रिटर्निंग ऑफिसर (RO) के सामने आपत्ति जारी की है जिसके अनुसार अरविंद केजरीवाल ने 2019-2020 में अपनी आय 1,57,823 रुपये दिखाई है, जो मासिक 13,152 लाख रुपये है.  यह पूरी तरह से गलत और सरासर झूठ है. विधानसभा के कागजात के अनुसार, प्रत्येक मुख्यमंत्री को 20,000 रुपये मासिक वेतन और 1,000 रुपये दैनिक भत्ता मिलता है. उन्होंने जो जानकारी दी है, वह न्यूनतम वेतन अधिनियम का भी उल्लंघन है. वह मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं.'

एडवोकेट ने आगे कहा, 'उन्होंने कहा कि वार्ड 52 में मतदाता सूची में उनका सीरियल नंबर 709 है. जब हमने जांच की, तो वार्ड 52 में सीरियल नंबर केवल 1-708 तक थे. अरविंद केजरीवाल का वोट गाजियाबाद के कौशांबी में वार्ड नंबर 72, वोटर नंबर 991 में भी दर्ज है. उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक मतदाता दिल्ली में चुनाव कैसे लड़ सकता है?'


यह भी पढ़ें - Delhi में हमले की सियासत? Arvind Kejriwal ने कार पर हमले का आरोप लगाया, Pravesh Verma बोले- मेरे समर्थक पर कार चढ़ाई


 

आगे उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में गंभीर धाराओं के तहत तीन मामले भी दर्ज हैं. उन्हें इसकी जानकारी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने नामांकन हलफनामे में यह जानकारी छिपाई है.' एडवोकेट शकीत गुप्ता ने कहा कि RO ने अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर रोक लगा दी है. हम चाहते हैं कि RO उनका नामांकन पत्र खारिज कर दें.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Election BJP raises 4 big questions on Kejriwal affidavit Pravesh Verma representative said Nomination stopped
Short Title
Delhi Election: केजरीवाल के हलफनामे पर बीजेपी के 4 बड़े सवाल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केजरीवाल
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Election: केजरीवाल के हलफनामे पर बीजेपी के 4 बड़े सवाल,  प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि ने कहा- 'रोका गया नामांकन'

Word Count
555
Author Type
Author