दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में अब गिनती के दिन बचे हैं और उसी रफ्तार से चुनावी वादों की भी बरसात हो रही है. कांग्रेस ने डायरेक्ट कैश ट्रांसफर, बेरोजगारी भत्ता जैसे वादे किए हैं. दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं के लिए बड़े वादे किए हैं. अब पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक और वादा किया है. उन्होंने किरायेदारों को भी फ्री बिजली देने का वादा किया है. यह आम लोगों के लिए जरूर एक बड़ी राहत बन सकती है.
किरायेदारों के वोट कर सकते हैं बड़ा खेल
दिल्ली में एक बड़ी आबादी प्रवासी लोगों की है और इनमें से ज्यादातर लोग किराये के घरों में रहते हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में फ्री बिजली और पानी योजना का लाभ अभी तक बहुत से किरायेदारों को नहीं मिला है. अब इस ऐलान से मिडिल क्लास ही नहीं कम आय वर्ग वाले लोगों को लुभाने की कोशिश है, क्योंकि किराये के घरों में रहने वाली आबादी की संख्या काफी बड़ी है. बीजेपी जहां युवाओं और महिलाओं पर फोकस कर रही है केजरीवाल की कोशिश है कि बड़ा बहुमत जुटाने के लिए हर वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार बेटे को सौंपेंगे पार्टी की जिम्मेदारी? निशांत ने की पापा और JDU के लिए खास अपील
दिल्ली चुनाव इस बार अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है. यही वजह है कि पार्टी के कई सीनियर नेताओं की सीट बदली गई है और कई के टिकट भी काटे गए हैं. इसके अलावा, केजरीवाल के साथ उनका पूरा परिवार चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है. आम आदमी पार्टी ने अब तक कई बड़े वादे किए हैं जिसमें स्टूडेंट्स के लिए फ्री बस सेवा, महिलाओं के लिए 2100 रुपये ट्रांसफर जैसी योजनाएं हैं. अब उन्होंने किरायेदारों के लिए फ्री बिजली का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जमीन पर दिखेगी AAP और Congress की जंग, केजरीवाल के खिलाफ Rahul Gandhi का रोड शो
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली में किरायेदारों के लिए केजरीवाल का बड़ा ऐलान
दिल्ली चुनाव से पहले AAP का एक और ऐलान, किरायेदारों के लिए फ्री बिजली का केजरीवाल ने किया वादा