दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए वोटिंग बुधवार को होने वाली है. इससे पहले मंगलवार का दिन काफी हंगामेदार होते जा रहा है. सीएम आतिशी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कालकाजी में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हिंसा करने का आरोप लगा रहे हैं. सीएम आतिशी ने तो बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर हिंसा करने और आप कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है.
दिल्ली पुलिस ने आतिशी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस का आरोप है कि सीएम आतिशी और उनके समर्थकों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की थी. उनके एक समर्थक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके अलावा, इलेक्शन कमिशन के सदस्य बनकर रमेश बिधूड़ी के भतीजे का रास्ता रोका और उनसे पूछताछ की थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: CM आतिशी ने लगाया रमेश बिधूड़ी के बेटे पर धमकी देने का आरोप, बीजेपी नेता बोले बौखला गई हैं
दिल्ली पुलिस के एफआईआर दर्ज करने के बाद सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी के लोग चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. रमेश बिधूड़ी के बेटे और भतीजे खुले आम लोगों को धमकी दे रहे हैं. मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि कालकाजी में बीजेपी के लोग खुले आम आप समर्थकों के साथ मारपीट कर रहे हैं. बीजेपी की गुंडागर्दी जारी है और ऐसे में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सोमवार को दावा किया था कि बीजेपी के लोग चुनाव में धांधली के लिए अभी से जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, AAP-BJP या कांग्रेस किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

आतिशी और उनके समर्थकों पर पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली में वोटिंग से एक दिन पहले घमासान, आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो बिधूड़ी के बेटे पर भी एक्शन