दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) की तारीखों का ऐलान अगले सप्ताह चुनाव आयोग कर सकता है. इधर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच एक-दूसरे पर आरोपों का दौर भी जारी है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट विहार की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच विकास की है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं भी अपने लिए शीशमहल बना सकता था, लेकिन हमारे लिए गरीबों को घर देना ज्यादा जरूरी है.
अरविंद केजरीवाल पर PM का जोरदार हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल के सीएम हाउस पर किए खर्च की याद दिलाते हुए कहा, 'मैंने आज तक अपना घर नहीं बनाया. अगर चाहता तो अपने लिए शीशमहल बना सकता था. हमारी प्राथमिकता अलग है. हमें पहले गरीबों को घर देना है.' पीएम ने यह भी कहा कि 10 साल से दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार की मार झेल रही है. पीएम ने कहा, 'दिल्ली की जनता शराब घोटाले और शिक्षा घोटाले की मार से झेल रही है.'
देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है।
— BJP (@BJP4India) January 3, 2025
मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/7ZOcvpHZjI
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर होने जा रहा खेला? संजय राउत ने जमकर की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ
आप सरकार को बताया 'आपदा'
पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए आप सरकार को आप-दा ही बता दिया. उन्होंने कहा, 'दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है. दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है. वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे.' पीएम ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड का दिल्ली में सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया. दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकारी स्कूलों के लिए भेजे गए फंड का इस्तेमाल घोटाला करने के लिए हुआ है.
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के बाद पप्पू यादव भी उतरे मैदान में, समर्थकों संग ट्रेन रोकने पहुंचे पटना, जानें सभी ताजा अपडेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Election: PM Modi ने दिल्ली के लिए भरी हुंकार, केजरीवाल के शीशमहल पर भी साधा निशाना