Delhi Election 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोरशोर से तैयारियां हो रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने की ओर से एक और प्रत्याशियों की सूची निकाली गई है. इस सूची में पार्टी ने 5 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. इस सूची के तहत कांग्रेस की बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की ओर से रोहिणी से सुमेश गुप्ता को मैदान में उतारा गया है. करोल बाग से राहुल धाना को चेहरा बनाया गया है. तुगलकाबाद की सीट पर कांग्रेस की ओर से वीरेंद्र बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं बदरपुर से अर्जुन भदाना को उम्मीदवार बनाया है.
8 फरवरी को है वोटिंग
आपको बताते चलें कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर फरवरी में वोटिंग होगी. वोटिंग की तारीख 5 फरवरी को रखी गई है. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक कुल 83,49,645 आदमियों और 71,73,952 औरतों को मतदान करने दिया जाता है. साथ ही 1,261 थर्ड जेंडर के वोटर्स पर है. कुल 1.55 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. परिणाम की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी को होगा. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव 'आदर्श आचार संहिता' लागू हो गई है, जिसके तहत सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस की है पूरी तैयारी
इस बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर आप और बीजेपी की ओर से कड़ी टक्कर है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी मैदान में पुरजोर तरीके से उतरी हुई है. राहुल गांधी की तरफ से कई रैलियां और जनसभाएं की जा रही हैं. कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. कांग्रेस वही पार्टी है जो प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही है. कांग्रेस से शीला दीक्षित 15 सालों तक दिल्ली की सीएम रही है.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election: कांग्रेस ने जारी की 5 कैंडिडेट की एक और लिस्ट, बवाना से सुरेंद्र कुमार को टिकट