दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) एक के बाद एक कई बड़े वादे कर रही है. इधर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) ने भी शुक्रवार को स्वाभिमान फ्लैट की चाबी बांटी और दिल्ली की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला है. अब कांग्रेस भी महिलाओं और युवाओं को लुभाने के लिए 5 वादों का गारंटी कार्ड लेकर आई है. हालांकि, कांग्रेस के लिए यह चुनाव दिल्ली में सम्मान बचाने की चुनौती है.
5 योजनाओं की गारंटी के साथ उतरेगी कांग्रेस
दिल्ली में कांग्रेस 6 जनवरी से अपना विधिवत चुनाव प्रचार करने के लिए उतर रही है. इसमें युवाओं को रोजगार गारंटी के साथ फ्री राशन और महिलाओं के लिए हेल्थ कार्ड जैसी योजनाएं शामिल हैं. कांग्रेस से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी इस बार दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे. पिछले चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन दिल्ली में काफी खराब रहा था और पार्टी को 4 फीसदी वोट ही मिले थे.
यह भी पढ़ें: स्कूल के विवाद ने ले ली जान, सड़क पर चाकू से किया वार, छात्र की मौत, 4 नाबालिग ने हत्या को दिया अंजाम
युवाओं और महिलाओं पर रहेगा कांग्रेस का फोकस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस खास तौर पर युवाओं और महिला वोटरों को लुभाने के लिए अपना जोर लगाएगी. कांग्रेस की गारंटी में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य बीमा के साथ युवाओं के लिए रोजगार की पक्की गारंटी योजना का भी ऐलान किया जाएगा. 15 साल तक दिल्ली की सत्ता में रहने के बाद कांग्रेस अब अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. 2013 में आम आदमी पार्टी के उभार के बाद से कांग्रेस की स्थिति लगातार कमजोर हुई है. पिछले 2 विधानसभा चुनाव से पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई है.
यह भी पढ़ें: छात्रों के पक्ष में आमरण अनशन पर बैठे पीके, क्या बन पाएंगे बिहार के केजरीवाल?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस लेकर आई 5 गारंटी, जानें वोटर्स के लिए कर रही कौन से वादे