दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में महिला वोटर्स बड़ी भागीदारी निभा सकती है. बीजेपी (BJP) की दूसरी लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में भी 2 महिला उम्मीदवारों को उतारा गया है. अब तक पार्टी 7 महिला उम्मीदवार उतार चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP) को हराने के लिए बीजेपी के निशाने पर महिला और युवा हैं. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सटीक रणनीति के साथ और मेहनत करने की सीख दी थी.
महिलाओं के दम पर सत्ता में होगी वापसी?
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा, तो आतिशी को सीएम बनाकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करने की कोशिश की है. दिल्ली में सत्ता दिलाने में हमेशा से महिला वोटर्स की अहम भूमिका रही है. बीजेपी ने इसे समझते हुए अब तक 7 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि खास तौर पर मोहल्ला स्तर पर जाकर महिलाओं का समर्थन जुटाने की कोशिश होगी.
यह भी पढ़ें: 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल', लखनऊ के बाद अब यूपी के इस शहर में भी लागू होगा नियम
बीजेपी अपना फोकस महिलाओं और युवाओं पर रखना चाहती है. इसके लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ ही पीएम मोदी के नाम और काम पर वोट मांगने की रणनीति पर पार्टी काम करेगी.
इन 29 उम्मीदवारों को दूसरी लिस्ट में मिला टिकट
करावल नगर से कपिल मिश्रा, नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेन्द्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (अज) से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लिमरान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादिपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरी नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा मेष, द्वारका से प्रद्युम्र राजपूत, मटियाला से संदीप सेहरावत, नजफगढ़से नीलम पहलवान, पालम कुलदीप से सोलंकी, राजेंद्र नगर से उमंग, कस्तूरबा नगर से नीरज बसौया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कौडली (अजा) से प्रियंका गौतम लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सौलमपुर से अनिल गौड़.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BJP की दूसरी लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट, AAP को हराने के लिए महिला शक्ति के भरोसे पार्टी?