दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में महिला वोटर्स बड़ी भागीदारी निभा सकती है. बीजेपी (BJP) की दूसरी लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में भी 2 महिला उम्मीदवारों को उतारा गया है. अब तक पार्टी 7 महिला उम्मीदवार उतार चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP) को हराने के लिए बीजेपी के निशाने पर महिला और युवा हैं. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सटीक रणनीति के साथ और मेहनत करने की सीख दी थी.  

महिलाओं के दम पर सत्ता में होगी वापसी? 
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा, तो आतिशी को सीएम बनाकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करने की कोशिश की है. दिल्ली में सत्ता दिलाने में हमेशा से महिला वोटर्स की अहम भूमिका रही है. बीजेपी ने इसे समझते हुए अब तक 7 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि खास तौर पर मोहल्ला स्तर पर जाकर महिलाओं का समर्थन जुटाने की कोशिश होगी.


यह भी पढ़ें: 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल', लखनऊ के बाद अब यूपी के इस शहर में भी लागू होगा नियम


बीजेपी अपना फोकस महिलाओं और युवाओं पर रखना चाहती है. इसके लिए केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ ही पीएम मोदी के नाम और काम पर वोट मांगने की रणनीति पर पार्टी काम करेगी.

इन 29 उम्मीदवारों को दूसरी लिस्ट में मिला टिकट 
करावल नगर से कपिल मिश्रा, नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेन्द्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (अज) से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लिमरान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादिपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरी नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा मेष, द्वारका से प्रद्युम्र राजपूत, मटियाला से संदीप सेहरावत, नजफगढ़से  नीलम पहलवान, पालम कुलदीप से सोलंकी, राजेंद्र नगर से उमंग, कस्तूरबा नगर से नीरज बसौया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कौडली (अजा) से प्रियंका गौतम लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सौलमपुर से अनिल गौड़.


यह भी पढ़ें: आ गई BJP के 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, करावल नगर से कपिल मिश्रा, मोती नगर से हरीश खुराना, जानें किसे कहां से मिला टिकट


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
DELHi election 2025 bjp rsecond list 5 women former cm son party plan to defeat AAP pm modi Arvind Kejriwal
Short Title
Delhi Election: BJP की दूसरी लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट, AAP को हराने के लिए क्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Election Women Card
Caption

दिल्ली में महिला वोटर्स के सहारे BJP?

Date updated
Date published
Home Title

BJP की दूसरी लिस्ट में 5 महिलाओं को टिकट, AAP को हराने के लिए महिला शक्ति के भरोसे पार्टी?

Word Count
431
Author Type
Author
SNIPS Summary
दिल्ली में बीजेपी का सत्ता के लिए वनवास ढाई दशक से जारी है. पहले 15 साल कांग्रेस और फिर आम आदमी पार्टी की वजह से पार्टी सत्ता से दूर है. अब नारी शक्ति के भरोसे पार्टी जीत की कोशिश करती दिख रही है.
SNIPS title
दिल्ली चुनाव में AAP को मात देने के लिए नारी शक्ति के भरोसे बीजेपी?