Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब मात्र कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों ने एक साथ आप का साथ छोड़ दिया. तीनों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. राजेश ऋषि, नरेश यादव यादव औऱ रोहित कुमार महरौलिया ने शुक्रवार को इस्तीफ दे दिया. बता दें, पार्टी ने इन तीनों विधायकों का टिकट काट दिया था. इसी बात को लेकर तीनों नेता नाराज थे.
कुल 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लगी है. पहले तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया था और अब कुल 6 विधायकों के इस्तीफे की बात सामने आ रही है. इन छह विधायकों में आम आदमी पार्टी के त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, पालम से विधायक भावना गौड़, बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर से विधायक पवन कुमार शर्मा शामिल हैं.
जनकपुरी के इस विधायक ने दिया इस्तीफा
राजेश ऋषि जनकपुरी से दो बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने आप की प्राथमिक और अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. राजेश ऋषि ने पार्टी अपना इस्तीफा देकर आरोप लगाया कि पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गई है. वह अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है. बागी नेता राजेश ऋषि का यह भी आरोप है कि पार्टी ने संतोष कोली के हत्यारे को टिकट दिया और पार्टी संतोष कोली के बलिदान के साथ गलत व्यवहार किया. राजेश ऋषि ने आरोप लगाया कि पार्टी एक अनियंत्रित गिरोह के लिए स्वर्ग बन गई है. पार्टी का नेतृत्व भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तानाशाही का पर्यायवाची हो गई है.
यह भी पढ़ें - 'बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ी है आम आदमी पार्टी', स्मृति ईरानी का AAP पर बड़ा आरोप
महरौली विधायक ने भी लगाए आरोप
महरौली के विधायक नरेश यादव ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. बता दें, यादव को कुरान के अपमान से जुड़े केस में पंजाब की एक अदालत ने सजा सुनाई है. हालांकि, इस पर उन्होंने अदावत से स्टे ले लिया है. बता दें, नरेश यादव को पार्टी ने पहले टिकट दिया था लेकिन बाद में वापस ले लिया.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Delhi Election 2025: चुनाव के बीच AAP को बड़ा झटका, एक साथ 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा, जानें किस-किसने छोड़ा साथ