दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) जल्द ही होने वाले हैं. अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जोर-शोर से चुनाव प्रचार जरूर शुरू हो गया है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर एक और हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन से दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के वोटरों का नाम लिस्ट से हटाया जा रहा है.
BJP पर लगाया वोट काटने का आरोप
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चुनाव में हारने के डर से अब साजिश रच रही है. सही मतदाताओं के वोट काटे जा रहे हैं और उनकी जगह पर नकली मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बीजेपी वोट काटने का काम कर रही है. सही मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किए जा रहे हैं. मेरी सीट पर 5 फीसदी वोट डिलीट किए जा चुके हैं और 7.5 फीसदी वोट अलग से जोड़े जा रहे हैं. अगर 12 फीसदी वोट इधर से उधर किए जाएं, तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है.'
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले हाई वॉल्टेज ड्रामा, अब संदीप दीक्षित के AAP पर जासूसी कराने के आरोप की होगी जांच
दिल्ली के पूर्व सीएम ने दावा किया कि उनकी सीट नई दिल्ली विधानसभा सीट में बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला रही है. उन्होंने कहा, 'इनका (BJP) ऑपरेशन लोटस नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 15 दिसंबर से चल रहा है.' उन्होंने दावा किया कि इन 15 दिनों में लगभग 5000 वोटों को डिलीट किया गया है और 7,500 वोटों को जोड़ने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए कि ऐसे कैसे निष्पक्ष चुनाव हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मदरसे में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, ठगी की कमाई से अय्याशी करने का हुआ पर्दाफाश
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Election: BJP पर अब अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला, 'दिल्ली में चल रहा ऑपरेशन लोटस...'