दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में अब एक हफ्ते का ही वक्त रह गया है. आखिरी दौर में सभी पार्टियां जहां चुनावी जनसंपर्क तेज कर रही हैं, वहीं एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) और हरियाणा सरकार पर यमुना का जहरीला पानी भेजने का आरोप लगाया है. अब पूर्व सीएम और आप संयोजक (AAP) अरविंद केजरीवाल ने भी हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा से दिल्ली में जहरीला पानी सप्लाई किया जा रहा है.
हरियाणा सरकार पर बरसे अरविंद केजरीवाल
हरियाणा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग दिल्लीवालों के लिए जहरीला पानी सप्लाई कर रहे हैं. बता दें कि हरियाणा के सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसके खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे. केस के आरोप के जवाब में पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि सैनी साहब केस की धमकी से मत डराओ. हरियाणा से जहरीला पानी भेजा जा रहा है. पानी पर राजनीति मत करो, इसके लिए क्या आप केस करेंगे, फांसी पर चढ़ा देंगे?
यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम को फिर मिली पैरोल, सजा सुनाए जाने के बाद पहली बार जाएगा डेरा
हरियाणा के सीएम से केजरीवाल ने की अपील
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पानी पर राजनीति हो रही है और अब केस करने की धमकी दे रहे हैं. आज तक केस करने में बीजेपी के लोगों ने कौन सी कसर रखी है? उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने भी प्रदूषित पानी भेजे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने हरियाणा के सीएम नायाब सैनी से अपील करते हुए कहा कि सैनी साहब केस से न डराओ. पानी पिलाना पुण्य का काम होता है. दिल्ली के लोगों के लिए साफ पानी भेजो.
यह भी पढ़ें: Haryana: तापमान के अचानक बढ़ने से जल्द ही पकने लगी गेहूं, गुणवत्ता में भी गिरावट, घट सकती है पैदावार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अरविंद केजरीवाल
Delhi Election: दिल्ली चुनाव में यमुना पर बवाल, अरविंद केजरीवाल ने पानी में जहर मिला होने का लगाया आरोप