Delhi Election 2025: कांग्रेस नेता अजय माकन की ओर से बुधवार को दिल्ली की आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया. उन्होंने इस दौरान अरविंद केजरीवाल को पर भी जमकर आरोप लगाए. अजय माकन की ओर से सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि 'आज मैं सभी के समक्ष आप के पाप का पहली कड़ी पेश करना चाहता हूं. दिल्ली के भीतर ऐसे लीडर हैं, जिन्होंने सिर्फ इसलिए अपने दल का निर्माण किया ताकि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकें. उस दौर में अरविंद केजरीवाल सीएजी रिपोर्ट की बुनियाद पर कांग्रेस आरोप जड़ते थे. इस वक्त सीएजी की 14 इस तरह की रिपोर्ट्स हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के संगीन इल्जाम लगे हैं. लेकिन अब उन रिपोर्ट पर चर्चा नहीं की जा रही है. हम अरविंद केजरीवाल से ये सवाल करना चाहते हैं कि इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य से संबंधित मामलों में 382 करोड़ का मामला कैसे हो गया?'
और क्या सब बोले अजय माकन?
अजय माकन की ओर से आगे कहा गया है कि 'सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले एक दशक से सिर्फ तीन हॉस्पिटल बनकर तैयार हुए हैं. इनमें एक को बनाना तो कांग्रेस के दौर में ही शुरू किया गया था. आप के काल में तो इसका बस एक्सटेंशन किया गया है. इन अस्पतालों के निर्माण में इतना वक्त तो लगा ही है. साथ ही टेंडर से ज्यादा राशि खर्च हुई. उनकी तरफ से कहा गया कि इंदिरा गांधी हॉस्पिटल के निर्माण में 314 करोड़ रुपये, बुराड़ी हॉस्पिटल बनाने में 41 करोड़ रुपये और मौलाना आजाद हॉस्पिटल बनाने में 26 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च हुए.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2007-15 के दरम्यान 15 प्लॉट दिल्ली सरकार की ओर से अधिग्रहित किया गया था, जिसपर अभी तक कार्य नहीं प्रारंभ हुआ है.'
'दिल्ली में बेरोजगारी फिर भी पद खाली'
अजय माकन की ओर से आगे बताया गया कि दिल्ली में बेरोजगारी का आलम है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग में 8,194 पोस्ट रिक्त हैं. डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में 3,268, डीजीएचएस में 1532, स्टेट हेल्थ मिशन में 1036, ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट में 75, एमएएमसी में 503, लोकनायक अस्पताल में 581; राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी में 580; जनकपुरी में 298 और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 322 पद खाली हैं. यहां 21 प्रतिशत नर्सिंग स्टाफ, 30 प्रतिशत पैरामेडिकल स्टाफ और 30 प्रतिशत स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है. केजरीवाल ने दिल्ली को ऐसा चिकित्सा मॉडल दिया है.
(With IANS Inputs)
यह भी पढ़ें: 4 साल लगातार मीटिंग से नदारद थे PWD अफसर, अधिकारियों ने लगाया 5 रुपये का जुर्माना, जानिए क्या था पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Election: अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, AAP सरकार पर लगाया 382 करोड़ के घोटाले का आरोप