दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव प्रचार के दौरान सभी प्रमुख पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. कांग्रेस के लिए यह चुनाव अपनी साख बचाने का मौका है. हालांकि, पार्टी के नेताओं की अंदर चल रही गुटबाजी और विवादित बयान आलाकमान की टेंशन बढ़ा रहे हैं. अजय माकन के आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर दिए बयान से कांग्रेस अब बैकफुट पर है. डैमेज कंट्रोल के लिए नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के फैसले का इंतजार 
अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को एंटी-नेशनल और फर्जीवाल कहा था. इस बयान के बाद माकन खुद पार्टी के अंदर घिर गए हैं. दूसरी ओर इंडिया अलायंस के सभी बड़े नेता और दल दिल्ली चुनाव में खुलकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के साथ हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को नई रणनीति पर काम करने के लिए एक रिपोर्ट सौंपी गई है.


यह भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच के आदेश, AAP की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन


माना जा रहा है कि कांग्रेस अब सीधे अरविंद केजरीवाल पर कोई हमला नहीं करेगी. दिल्ली में केरल की तर्ज पर चुनाव लड़ा जाएगा. इसमें नेता या व्यक्ति के बजाय पार्टी बनाम पार्टी का विरोध होगा. अंतिम फैसला खरगे और राहुल गांधी ही लेंगे. 

कांग्रेस के लिए साख बचाने की चुनौती 
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के लिए इस बार साख बचाने की चुनौती है. पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में महज 4.26 फीसदी वोट ही मिले थे. कांग्रेस ने इस बार दिल्ली में महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर, युवाओं के लिए रोजगार गारंटी जैसे वादे किए हैं. कांग्रेस की कोशिश अपने वोट बैंक को बढ़ाने के साथ ही पुराने वोटर्स का फिर से भरोसा जीतना भी है. 
 


यह भी पढे़ं: दिल्ली में कितने प्रभावी हैं जाट वोटर्स, जिन पर केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में छिड़ी तकरार


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi election 2025 ajay maken statement on arvind kejriwal congress on back foot new strategy aap bjp
Short Title
अरविंद केजरीवाल पर दिए अजय माकन के बयान से कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, नई रणनीति
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajay Maken Vs Arvind Kejriwal
Caption

अजय माकन के बयान ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल 

Date updated
Date published
Home Title

अरविंद केजरीवाल पर बयान देकर अजय माकन ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, खरगे-राहुल लेंगे एक्शन?

Word Count
357
Author Type
Author