राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी. घर वालों को मौत की नींद सुलाने से पहले आरोपी अर्जुन ने इंटरनेट पर हत्या के तरीकों के बारे में सर्च किया था. पुलिस ने मामले में आरोपी के कपड़े, चाकू, लैपटॉप और मोबाइल सब जब्त कर लिया है.
इंटरनेट पर सर्च किया कत्ल का तरीका
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इंटरनेट पर कत्य करने का तरीका सर्च किया था. इसके बाद अर्जुन तनवर की बहन जब सो रही थी उस समय उसने गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह ऊपर के कमरे में गया, जहां उसने अपने पिता की गर्दन पर वार किया और फिर अपनी मां की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद तनवर ने खून से सने कपड़े बदले और उन्हें संजय वन में जाकर चाकू के साथ फेंक दिया. वहां से लौटने के बाद उसने घर में खून के धब्बे और अन्य चीजें साफ करने की कोशिश भी की.
ये भी पढ़ें-यूपी कॉलेज में बाहरी लोगों की एंट्री बंद, वक्फ बोर्ड बोला- मस्जिद पर हमारा दावा नहीं
पुलिस का कहना है कि अर्जुन के मानसिक स्वास्थ की जांच के लिए उसके मनोवैज्ञानिक जांच पर विचार कर रहे हैं. शुरुआती जांच में युवक ने बातया कि माता-पिता उसके साथ अच्छे संबंध नहीं रखते थे और वो बहन से ज्यादा प्यार करते थे. बता दें कि आरोपी अर्जुन तनवर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई कर रहा था और एक प्रशिक्षित बॉक्सर है. उसने दिल्ली राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: बेटे का खूनी खेल! इंटरनेट पर सर्च किया कत्ल करने का तरीका फिर माता-पिता और बहन को जान से मारा