दिल्ली के कालिंदी कुंज में इलाके में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यहां महिला की लाथ खून से लथपथ मिली. महिला के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची. महिला की बेटी ने मां के पार्टनर, तौफीक उर्फ सोनू पर शक जताया है.
खून से लथपथ मिला शरीर
दिल्ली के कालिंदी कुंद इलाके में राविवार को एक 30 साल की महिला का शव मिला. पुलिस ने महिला का शव को जब्त कर लिया है. पुलिस टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी महिला की बेटी ने दी. बेटी को शक है कि उसकी मां के साथी तौफीक ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-मेला घूमने गई 8 साल की बच्ची हुई हैवानियत का शिकार, चॉकलेट का लालच देकर युवक ने किया रेप
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तौफीक के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामाले दर्ज हैं. घटना के बाद आरोपी तौफीक की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Crime News: दिल्ली के कालिंदी कुंज में चाकू मारकर महिला की हत्या, पार्टनर पर शक की सुई