देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. राजधानी के गोविंदपुरी इलाके में टॉयलेट फ्लश न करने जैसी मामूली बात पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस झगड़े में एक युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान सुधीर नाम के एक युवक के रूप में हुई है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गोविंदपुरी की एक इमारत में हुई जहां सभी निवासी एक कॉमन टॉयलेट का इस्तेमाल करते थे. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक परिवार के सदस्य ने टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद फ्लश नहीं किया. इसे लेकर सुधीर और उनके भाई प्रेम और दोस्त सागर ने नाराजगी जाहिर की और आगे से साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा.
झगड़े ने लिया हिंसक मोड़
छोटी सी बात पर हुई कहासुनी जल्दी ही मारपीट में बदल गई. आरोपी भीकम सिंह, उनकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों ने सुधीर और उनके साथियों पर चाकुओं से हमला कर दिया. सुधीर को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. वहीं इस हमले में प्रेम और सागर भी घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि सुधीर और उनका परिवार इस इमारत में लंबे समय से रह रहा था, जबकि आरोपी पक्ष कुछ समय पहले ही यहां रहने आया था. पुलिस स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. यह घटना साफ तौर पर बताती है कि छोटी-छोटी बातों पर बढ़ता तनाव कैसे गंभीर अपराध का कारण बन सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi News: टॉयलेट यूज करने के बाद नहीं किया फ्लश, किराएदार ने ले ली जान, जानें पूरा मामला