दिल्ली के लक्ष्मी नगर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दंपति स्वीट शॉप में मिठाई लेने अंदर गए. उन्होंने अपने दोनों बच्चों को कार में ही छोड़ दिया. इसके बाद चोर आए और कार लेकर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने कार और बच्चों को ढूंढ लिया है.
क्या है पूरा मामला
अक्सर आपने कई चोरी की वारदातों के बारे में सुना. लेकिन दिल्ली के लक्ष्मी नगर जो हुआ उसने सभी को चौंका दिया है. शुक्रवार शाम एक दंपति लक्ष्मी नगर विकास मार्ग पर मौजूद स्वीट शॉप में मिठाई लेने अंदर गए और बाहर गाड़ी मे अपने दो बच्चो को छोड़कर चले गए. पलक छपकते ही चोर आए और बच्चों समते कार लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-88 साल बाद रिकॉर्डतोड़ बारिश में डूबी दिल्ली का एक दिन बाद है कैसा हाल, देखें Photos
यह सब देख कार में बैठे बच्चे काफी घबरा गए. आपको बता दें कि बच्चों की उम्र -11 साल और 2 साल है. घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने 3 घंटे तक उस कार को तलाश किया. 3 घंटे बाद कार को सकुशल बच्चों समेत रिकवर कर लिया गया है. पुलिस ने बताया, फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुई है, तलाशी जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Crime: मिठाई खरीद रहा था कपल, बच्चों समेत कार लेकर रफूचक्कर हुए चोर, जानें फिर क्या हुआ