दिल्ली के मोलरबंद गांव से एक सनसनीकेज खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने छोटी सी बात पर अपनी मां की जान ले ली. दरअसल, युवक कनाडा जाना चाहता था, लेकिन जाने से पहले मां चाहती थी की बेटे की शादी हो जाए. जानकारी के अनुसार, 6 नवंबर को इस बात को लेकर मां और बेटे में झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान आरोपी बेटे कृष्ण कांत ने अपनी मां को चाकू मारकर मां की जान ले ली. इसके बाद आरोपी ने अपने पिता को फोन कर घर बुलाया. पिता के आते ही बोटो ने माफी मांगी और फरार हो गया.
मां को मारकर फरार हुआ बेटा
छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद पर आरोपी ने अपनी मां की जान ले ली. आरोपी के पिता सुरजीत सिंह घायल पत्नी को लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी पत्नी गीता को मृत घोषित कर दिया. बदरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी कृष्ण कांत को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Maharashtra Crime News: लापता पत्नी का बेड के अंदर मिला शव, 2 दिन तक उसी पर सोता रहा पति, लाश देख उड़े होश
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान बताया गया कि, कृष्ण कांत ने दोपहर करीब 3:30 बजे अपने पिता सुरजीत सिंह को फोन किया और घर आने को कहा. जब सुरजीत सिंह घर पहुंचे तो कृष्ण कांत ने उनसे सॉरी कहा. घर की पहली मंजिल पर सुरजीत सिंह पहुंचे तो उनकी पत्नी खून से लथपथ जमीन में पड़ी हुई थीं. अस्पताल में उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Crime News: कनाडा जाने से पहले मां कराना चाहती थी शादी, गुस्साए बेटे ने चाकू मारकर ली जान