दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. चुनावी माहौल के बीच एक हौरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पुरानी दिल्ली इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. कथित तौर पर हमला करने वाला आरोपी नाबालिग था. मामला तुर्कमान गेट इलाके का है, जहां पुलिस भवन के सामने ही इस मर्डर को अंजाम दिया गया. बीच सड़क पर वाहनों की आवाजाही के बीच बेखौफ और बेबाक तरीके से हत्यारा चाकूओं से दूसरे शख्स को गोदता रहा लेकिन तमाशबीन भीड़ वहीं खड़ेतमाशा देखती रही.
घटना का वीडियो आया सामने
वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स बीच सड़क पर भीड़ भाड़ के बीच एक व्यक्ति पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करता है. पुलिस ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-बिहार: पश्चिम चंपारण में 'जहरीली शराब' पीने से 7 लोगों की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
जानाकरी के अनुसार, एक ढाबा के पास दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई शुरू हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि शख्स ने दूसरे व्यक्ति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. हमला करने वाले शख्स की उम्र 17 साल बताई गई है और जिसकी हत्या की गई है उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 7वीं कक्षा का छात्र है और तुर्कमान गेट इलके का ही रहने वाला बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि झगड़ा ढाबे पर बैठने की जगह को लेकर शुरू हुआ था जो बाद में काफी बढ़ गया. चश्मदीदों के अनुसार, यह मामूली बात थी जो गाली-गलौज आदि के कारण बढ़ गई, और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Delhi News: दिल्ली में बीच सड़क पर युवक को घोंपा चाकू, तमाशबीन भीड़ बनाती रही वीडियो