दिल्ली कैंट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां बीच सड़क पर एक लड़के ने लड़की पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इसके बाद लड़के ने खुद को भी चाकू मार लिया. इस घटना से इलाके में सन्नाटा फैल गया है. सड़क पर मौजूद लोगों ने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जानकारी के अनुसार, फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
क्यों किया चाकू से वार
दिल्ली कैंट इलाके में रविवार रात एक सिरफिरे शख्स ने लड़की के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. इसके बा बाद उसके खुद को भी चाकू मार लिया. घटना दिल्ली कैंट के किर्बी पैलेस इलाके के मेन रोड की है. लोगों ने दिल्ली पुलिस को पूरी घटना की जानकारी रविवार रात 11:00 दी. पुलिस को एक राहगीर ने फोन करके घटना के बारे में बताया. लड़की के गले पर चाकू के निशान थे. पुलिस ने मौके से चाकू भी बरामद कर लिया है. बताया गया कि दोनों लड़का-लड़की एक साल से एक दूसरे को जानते थे और साथ में घूमते थे. इसके बाद अब लड़की ने लड़के को शादी के लिए मना कर कर दिया. इस बात से लड़का परेशान हो गया और गुस्से में आकर उसने लड़की पर हमला कर दिया. दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है.
पहाड़गंज में भी घटी चाकूबाजी की घटना
ऐसा ही एक मामला पहाड़गंज के चिनोट बस्ती इलाके में हुआ. यहां शनिवार दोपहर को वसूली के झगड़े में दो लोगों ने एक दूसरे को चाकू मार दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायल को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अंकित और राहुल के नाम से हुई है. बताया जा रहा है कि राहुल इलाके का घोषित बदमाश है. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच व्यक्तिगत मुद्दा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Murder News Hindi
Crime News: दिल्ली में बीच सड़क चाकूबाजी, लड़के ने लड़की पर किए कई वार, खुद को भी किया घायल, हालत गंभीर