दिल्ली के बवाना इलाके से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक आरटीवी बस के ड्राइवर और दो लोगों ने मिलकर एख युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दरअसल, युवक से कुछ खाने का सामान सीट और फर्श पर गिर गया. इस बात से नाराज होकर ड्राइवर और उसके साथियों ने युवक की जान ले ली. इसके बाद तीनों शव को बवाना फ्लाईओवर के पास फेंककर फरार हो गए.
प्राइवेट पार्ट पर डाली रॉड
मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनोज उर्फ बाबू के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला था. मनोज अपने भाई के साथ दिल्ली के नरेला में रहता था और खाना बनाने का काम करता था. घटना वाली रात वह अपने साथी दिनेश के साथ एक बर्थडे पार्टी में खाना बनाकर लौट रहा था. दिनेश के हाथ में जो खाना था वो गिर गया. इसके बाद चालक ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-संपत्ति के लिए नाती बना नाना के खून का दुश्मन, चाकुओं से 70 बार घोंपकर कर मौत के घाट उतारा
ये सब देख दिनेश बस से उतर गया. चालक ने मनोज को खाना साफ करने को कहा. जब मनोज ने इस बात से इनकार किया को तो ड्राइवर और उसके साथियों ने मिलकर पहले तो लोहे की रॉड से मनोज के प्राइवेट पार्ट पर वार किया. इसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद तीनों शव को बवाना फ्लाईओवर के पास फेंककर फरार हो गए.
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
पुलिस के अनुसार, आरोपी आशु ने लोहे की रॉड से मनोज के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद, आरोपियों ने उसे बवाना फ्लाईओवर के पास फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में बवाना थाने में मामला दर्ज कर एक आरोपी सुशांत शर्मा उर्फ चुटकुली को कराला इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बाकी दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
Delhi में हैवानियत! बस में खाना गिरने पर ड्राइवर ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर डाली लोहे की रॉड, हत्या के बाद नदी किनारे फेंका