दिल्ली (Delhi) के सोनिया विहार इलाके में किराये को लेकर शुरू हुए विवाद में 3 लड़कों ने कैब ड्राइवर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है. ऐप बेस्ड कैब सर्विस रैपिडो के ड्राइवर संदीप की 3 लड़कों ने 400 रुपये के विवाद में जान ले ली. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक ने तीनों आरोपियों को नोएडा से पिक किया था. सोनिया विहार में उसका तीनों से किराये को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने चाकुओं से उस पर कई बार हमला किया और खून से लथपथ हालत में छोड़कर भाग गए.
आरोपियों में एक नाबालिग भी
दिल्ली पुलिस केउपायुक्त (उत्तरपूर्व) राकेश पावरिया ने कहा कि इलाज के दौरान ड्राइवर संदीप की मौत हो गई है. मृतक ने पुलिस को अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा, 'इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और कैब बुकिंग से मिली जानकारी से पता चला कि नोएडा में रहने वाले प्रतीक नाम के शख्स ने कैब बुक की थी. प्रतीक ने बताया कि उसने 3 दोस्तों दीपांशु उर्फ आशु, राहुल और मयंक के लिए सोनिया विहार तक के लिए कैब बुक की थी. इन तीनों के साथ एक नाबालिग भी था. इन सबने घटना से पहले कोंडली इलाके में एक साथ शराब पी थी.'
यह भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल बाबा के भक्तों के साथ धोखाधड़ी, दर्शन के नाम पर वसूले लाखों रुपये, जानें पूरा मामला
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने कैश राइड बुक की थी. 400 रुपये किराया चुकाने को लेकर विवाद शुरू हुआ तो तीनों आरोपियों के साथ नाबालिग ने ड्राइवर के साथ मारपीट की. इस दौरान राहुल और नाबालिग ने मृतक संदीप के पेट में चाकू से हमला कर दिया. बाद में सब वहां से भाग गए. कुछ लोगों ने ड्राइवर को खून से लथपथ देखा, तो पुलिस को सूचना दी थी.
यह भी पढ़ें: 46 साल पुराने मंदिर और कुओं का भी हुआ सर्वे, ASI रिपोर्ट में खुलेंगे पुराने राज़?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में किराये को लेकर हुई बहस, कैब ड्राइवर को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा