डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर दिल्ली पुलिस रविवार को नोटिस लेकर पहुंची है. दिल्ली पुलिस एक बयान के सिलसिले में उनसे पूछताछ करना चाहती है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में कहा था कि एक रेप पीड़िता उनसे मिली थी लेकिन पुलिस में उसने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था.

राहुल गांधी ने कहा था कि एक रेप पीड़ित उनसे मिली थी. जब मैंने उससे कहा कि पुलिस में शिकायत करो तो उसने मना कर दिया. उसने कहा कि शर्मिंदा होना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- 'BJP विकास और कांग्रेस राहुल को रिलॉन्च करने में बिजी', कर्नाटक में वंशवाद पर बरसे जेपी नड्डा

स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस कांग्रेस नेता से पूछताछ करने पहुंची है. यौन उत्पीड़न पीड़ितों से बातचीत करने के सिलसिले में दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ करने पहुंची है. 

पुलिस की दस्तक पर क्या बोली कांग्रेस?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'बिना अमित शाह के आदेश के पुलिस किसी राष्ट्रीय नेता के घर में बेवजह घुसने का ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकती. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है और वह इसका जवाब देंगे लेकिन फिर भी पुलिस उनके घर गई.'
 

इसे भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह फरार, पंजाब में हाई अलर्ट, पिता ने पूछा- तब क्यों नहीं गिरफ्तार कर लिया?

 

 पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम यहां उनसे बात करने आए हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले. महिलाओं ने उनसे कहा कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. हम उनसे विवरण प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi cops at Rahul Gandhi Congress Leader house over Bharat Jodo speech
Short Title
भारत जोड़ो यात्रा में 'रेप पीड़िता' पर दिया था बयान, नोटिस लेकर राहुल गांधी के घ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस. (तस्वीर-ANI)
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस. (तस्वीर-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

भारत जोड़ो यात्रा में 'रेप पीड़िता' पर दिया था बयान, नोटिस लेकर राहुल गांधी के घर पहुंच गई दिल्ली पुलिस