दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने वसंत विहार के एक स्कूल में 12 साल छात्र की मौत के मामले में गुरुवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी. आतिशी ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें हरसंभव सहायता देने एवं घटना की गहन जांच कराने का आश्वासन दिया.
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और इसका असर बच्चों पर भी पड़ रहा है. उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र को लिखे एक पत्र में कहा कि 3 दिसंबर को वसंत विहार चिन्मय स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा, 'यह एक अत्यंत गंभीर घटना है, जो दिल्ली के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.'
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
आतिशी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 196 के तहत मजिस्ट्रेट जांच का निर्देश दिया और तीन दिन में प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपे जाने को कहा. स्कूल में कुछ छात्रों के साथ हाथापाई के बाद छठी कक्षा के छात्र प्रिंस की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में उसके एक सहपाठी को पकड़ा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vasant Vihar School Student death case
Delhi: छात्र की मौत के मामले में CM आतिशी ने दिए जांच के आदेश, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट