आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और उन्हें न्याय मिले. मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई को जब वह केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर गई थी तो उनके पीए बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. पु
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मामला इस समय अदालत में विचारधीन है. उनकी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है. लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी. न्याय होना चाहिए. घटना को लेकर दो वर्जन हैं. पुलिस को दोनों वर्जन की निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए.’
घटना के वक्त कहां थे केजरीवाल?
केजरीवाल से जब पूछा गया कि क्या घटना के वक्त आप वहां मौजूद थे? AAP संयोजक ने कहा कि वह आवास में थे, लेकिन घटनास्थल पर नहीं थे.’ बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस बिभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
स्वाति मालीवाल ने अब ये लगाया आरोप
वहीं, स्वाति मालीवाल ने कहा कि पार्टी में सभी पर उनकी छवि को धूमिल करने के लिए बहुत अधिक दबाव है. राज्यसभा सदस्य मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया. उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हर किसी पर बहुत दबाव है कि उन्हें मेरे खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं. उन्हें मेरी निजी तस्वीरें लीक करके मुझे परेशान करना है. कहा जा रहा है कि जो कोई भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा.'
यह भी पढ़ें- कलकत्ता HC ने रद्द किए 5 लाख OBC प्रमाण पत्र, ममता बोलीं- नहीं मानूंगी आदेश
उन्होंने कहा, 'किसी को संवाददाता सम्मेलन करने का काम मिला है तो किसी को ट्वीट करने की जिम्मेदारी दी गई है. किसी को अमेरिका में बैठे कार्यकर्ताओं को फोन करने और मेरे खिलाफ कुछ चीजें निकालने का काम भी सौंपा गया है.'
बिभव कुमार को मंगलवार को उनके फोन का डाटा बरामद करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीपम मुंबई लेकर गई, जिसे कथित तौर पर पर उन्होंने गिरफ्तारी से पहले हटा दिया था. पुलिस को संदेह है कि बिभव ने मुंबई में किसी व्यक्ति या उपकरण पर डाटा स्थानांतरित करने के बाद अपने फोन को ‘फॉर्मेट’ कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि बिभव का फोन और लैपटॉप के साथ-साथ केजरीवाल के आवास की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पढ़ने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के दौरान कहां थे केजरीवाल? दिल्ली के CM ने खुद बाताया