लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेतागण धुआंधार चुनावी कैंपेन (Election Campaign) कर रहे हैं. इन नेताओं में अब एक और नया नाम जुड़ गया है. ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की भी एंट्री हो गई है. सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद से वो लगातार एक्शन मोड में हैं. उन्हें कल SC में 1 जून तक के लिए अंतरिम बेल मिली है. ऐसे में वो अपने चुनाव-प्रचार के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. वो इस अवसर को भूनाने में पूरी तरह से लगे हुए हैं. इसी कड़ी में वो आज दिल्ली में जमकर चुनाव-प्रचार करेंगे. इस संबंध में उन्होंने कहा है कि वो आज सुबह सबसे पहले हनुमान मंदिर जाएंगे और वहां पूजा-पाठ करेंगे, फिर एक बजे प्रेस-कॉन्फ्रेंस करेंगे, और शाम को वो ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में आयोजित रोड शोज में शामिल रहेंगे.
यह भी पढ़ें: जनसंख्या रिपोर्ट पर सियासत, जानें क्यों मचा है इस पर इतना बवाल
जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल का पहला X पोस्ट
जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पहला पोस्ट साझा किया है. इस पोस्उट में उन्होंने बताया कि 'हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जजों के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. आज मिलते हैं.'
- 11 am – हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
- 1 pm – प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी ऑफिस
- 4 pm – रोड शो – दक्षिण दिल्ली – महरौली
- 6 pm – रोड शो – पूर्वी दिल्ली – कृष्णा नगर
हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के judges के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2024
आज मिलते हैं -
11 am - हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
1 pm - प्रेस कांफ्रेंस, पार्टी ऑफिस
4 pm - रोड शो - दक्षिण दिल्ली -…
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने से सोशल मीडिया पर आप पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं. पार्टी की भी रणनीति होगी कि इस मौके को पार्टी के पक्ष में पूरा उपयोग किया जाए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज एक्शन मोड में CM केजरीवाल, 11 बजे पूजा-पाठ, 1 बजे PC और शाम को Road Show