डीएनए हिंदी: दिल्ली में बजट को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान खत्म हो गई है. दिल्ली सरकार के बजट को उपराज्यपाल की मंजूरी मिल गई है. दिल्ली के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमले बोले. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपसे झगड़ा नहीं करना चाहते, हम सिर्फ दिल्ली की जनता के लिए काम करना चाहते हैं. विज्ञापन के लिए ज्यादा खर्च के मामले पर भी उन्होंने पलटवार किया और कहा कि जितना खर्च पिछले साल हुआ उतना ही इस बार भी होगा.

दिल्ली का बजट 21 मार्च यानी मंगलवार को ही पेश होना था. आखिरी वक्त में केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी न मिलने की वजह से बजट एक दिन देरी से पेश किया जा रहा है. इस मामले पर दिल्ली सरकार बनाम केद्र सरकार और बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी की जुबानी जंग भी खूब हुई. हर तरफ से आरोपों का दौर चला. ये जुबानी जंग तब जाकर खत्म हुई जब उपराज्यपाल की ओर से बजट पेश करने की मंजूरी मिल गई.

यह भी पढ़ें- 'Delhi Budget पास होने पर भी नहीं ठंडे हो रहे केजरीवाल',जानें किसको कहा अनपढ़ों की जमात

क्या हैं दिल्लीवासियों की उम्मीदें?

  • जलभराव की समस्या को लेकर दिल्ली के RWA लंबे समय से पैसे मांग रहे हैं ताकि बारिश के समय उन्हें तकलीफ न हो.
  • फ्लाइओवर की मेंटनेंस की वजह से जाम लगने की समस्या भी काफी गंभीर है, दिल्ली के लोग इसका भी समाधान चाहते हैं.
  • पिछले बजट में दिल्ली के 5 बड़े बाजारों के रीडेवलपमेंट की बात कही गई लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. व्यापारी वर्ग के लोग इस दिशा में भी ठोस फैसला चाहते हैं.
  • रेहड़ी-पटरी वालों की बढ़ती संख्या और उनका खराब मैनेजमेंट भी दुकानदारों से लेकर आम लोगों तक के लिए समस्या है, इसके समाधान की भी तलाश है.
  • सब्जी मंडियों में लूटपाट, गंदगी और जाम की समस्या हल करने के लिए कारोबारी सरकार की ओर देख रहे हैं.
  • ट्रांसपोर्टर्स चाहते हैं कि डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए और सरकार वैट घटाए ताकि उन्हें थोड़ी राहत मिले.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
delhi budget 2023 finance minister kailash gehlot to present budget today here are expectations 
Short Title
खींचतान खत्म होने के बाद आज बजट पेश करेगी दिल्ली सरकार, जानिए क्या है लोगों की आ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Caption

Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

खींचतान खत्म होने के बाद आज बजट पेश करेगी दिल्ली सरकार, जानिए क्या है लोगों की आस