आज का दिन दिल्ली की सियासत को लेकर हलचल से भरा रहा. जहां एक तरफ दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए आप पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता अनील झा ने बीजेपी को छोड़कर आप का दमन थामा है. अनिल झा दिल्ली बीजेपी के पुराने और कद्दावर नेता माने जाते हैं. पूर्वांचल के वोट बैंक पर उनकी अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती है. वो किरारी विधानसभा से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. उनका आप में शामिल होना आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा सियासी हासिल हो सकता है.
अनिल झा ने रखी अपनी बात
अनिल झा के आप में शामिल होने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'मैं उनका आप में सहृदय स्वागत करता हूं. मेरा मानना है कि पार्टी में इनके आगमन से आप को पूरे प्रदेश में मजबूती मिलेगी. वहीं अनिल झा की ओर से कहा गया कि इसे में अपना सौभाग्य समझता हूं, मैं अरविंद केजरीवाल को नमन करता हूं. उनकी तरफ से पूर्वांचल के लोगों, पिछड़े और दलितों को लेकर समाजिक न्याय का ताना बाना बुना गया.'
ये भी पढ़ें: AAP: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने पद से दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी
अरविंद केजरीवाल ने की अनिल झा की तारीफ
अरविंद केजरीवाल की ओर से इस खास अवसर पर आगे कहा गया कि 'अनिल झा का नाम पूर्वांचल के सबसे बड़े नेताओं में शुमार है. उनके द्वारा पूर्वांचल के लोगों को लेकर खूब सारे कार्य किए गए हैं. भले वो सत्ता में रहे या उससे बाहर रहे, वो जनता के लिए काम करते रहे, यूपी और बिहार की जनता को जब वहां अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर नहीं मिलते तभी उन्हे दिल्ली आना पड़ता है. पूर्वांचल की जनता के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: BJP नेता अनिल झा हुए AAP में शामिल, बोले- केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों के लिए कई काम किए