डीएनए हिंदीः दिल्ली में शराब घोटाले के पर जारी सियासी घमासान के बीच आज से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो रहा है. बीजेपी जहां सदन में दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (Liquor Policy Case) को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साथ सकती है वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के लिए लुभाए जाने के आरोप पर हंगामा किया जा सकता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 2 बजे सत्र को संबोधित करेंगे.
बीजेपी ने साधा निशाना
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर बीजेपी ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर हमलावर होते हुए उसे विधानसभा को ‘‘राजनीतिक अखाड़ा’’ बनाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार की ओर से बुलाया गया विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र लोकतंत्र का मजाक बनाने जैसा है.
ये भी पढ़ेंः 'संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे', हेमंत सोरेन का मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस ने भी साधा निशाना
कांग्रेस ने भी शराब घोटाले के बीच आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शराब घोटाले पर झूठ बोलने के लिए माफी मांगने की मांग की है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि 'विशेष सत्र में शराब घोटाले पर सच्चाई सामने लाने के लिए श्वेत पत्र लाने के संबंध में फैसला करना चाहिए.'
इनपुट-एजेंसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
शराब घोटाले पर बवाल के बीच दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज, भारी हंगामे के आसार