Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच माना जा रहा है. इस बार 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्लीवालों से वोट डालने की खास अपील की है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 200 से ज्यादा कंपनियां और 35,000 से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए दिल्ली के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने लिखा,'दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा याद रखना है—पहले मतदान, फिर जलपान!

आप की सत्ता में वापसी या बीजेपी की नई शुरुआत?
अगर आम आदमी पार्टी (AAP) इस चुनाव में फिर से जीत दर्ज करती है, तो यह लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी होगी. दूसरी ओर, बीजेपी इस बार पूरी ताकत से चुनावी मैदान में डटी हुई है और आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है. दिल्ली में बीजेपी पिछले 25 वर्षों से सत्ता से बाहर है, जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही अपनी खोई हुई जमीन पाने में असफल रही है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग आज, 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे प्रदेश के भविष्य का फैसला


युवा मतदाताओं पर खास नजर
इस बार चुनाव में लाखों युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चुनाव आयोग और विभिन्न राजनीतिक दल भी युवाओं को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi assembly elections 2025 voting is in full swing in pm modi appeal to voters to vote aap and bjp in close contest
Short Title
'पहले मतदान, फिर जलपान' PM मोदी की अपील के बीच दिल्ली में वोटिंग जारी, AAP-BJP
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi
Date updated
Date published
Home Title

 'पहले मतदान, फिर जलपान' PM मोदी की अपील के बीच दिल्ली में वोटिंग जारी, AAP-BJP में कांटे की टक्कर

Word Count
379
Author Type
Author