दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए मतदान खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें 8 फरवरी को होने वाली मतगणना पर हैं. इस बीच, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने दावा किया है कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रशीदी ने कहा कि वह भाजपा के खिलाफ मुसलमानों में फैले डर को खत्म करना चाहते हैं और यह कदम इसी उद्देश्य से उठाया है.
मैंने भाजपा को वोट दिया है
अपने वीडियो संदेश में रशीदी ने कहा, मैंने भाजपा को वोट दिया है और इसका वीडियो भी वायरल किया है. मैं यह दिखाना चाहता था कि मुसलमानों में भाजपा के नाम से जो डर पैदा किया गया है, उसे खत्म किया जा सके. विपक्षी दल हमेशा कहते हैं कि मुसलमानों को भाजपा को वोट नहीं देना चाहिए और यदि भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों के अधिकार छिन जाएंगे. मैंने यह वोट इस डर को निकालने के लिए दिया है.
मेरे खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस कदम के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उनके खिलाफ कई झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. रशीदी ने कहा, 'मेरे खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन मैं भाजपा के किसी नेता से नहीं मिला हूं. मेरा उद्देश्य केवल मुसलमानों के दिल और दिमाग से डर को बाहर निकालना है.
भाजपा आईटी सेल के मुखिया ने शेयर किया वीडियो
Sajid Rashidi of All India Imam Association says he voted for the BJP in the Delhi Assembly election. This is not an isolated instance, and the so called ‘secular’ parties should be worried if Muslims also start supporting the BJP in a big way. pic.twitter.com/fpykLB7I54
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 5, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने भी इसे शेयर करते हुए टिप्पणी की, 'यदि मुसलमान भी भाजपा का समर्थन करने लगे तो तथाकथित 'धर्मनिरपेक्ष' दलों को चिंता होनी चाहिए.' साजिद रशीदी का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का विषय बन गया है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुसलमानों के मतदान पैटर्न को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मतगणना के बाद इस बयान का कोई असर दिल्ली की राजनीतिक स्थिति पर पड़ता है या नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AIIA President Sajid Rashidi
'मुसलमानों के दिल और दिमाग से डर को निकालना है..’ AIIA अध्यक्ष साजिद रशीदी ने BJP को वोट देने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, देखें Video