दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना में जहर वाले बयान पर चुनाव आयोग को लिखित जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि ये टिप्पणी जनहित में की गई थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर तत्काल आम लोगों के स्वास्थ्य संकट के संदर्भ में की गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली हरियाणा से छोड़े गए कच्चे पानी की आपूर्ति पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि खराब पानी की गुणवत्ता के बारे में दिए गए बयान हरियाणा से प्राप्त रॉ वाटर में गंदगी और गंभीर जहरीला को उजागर करने के लिए किए गए थे.
14 पन्नों का लिखा जवाब
दरअसल, 27 जनवरी को एक चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा से आने वाले यमुना पानी को जहरीला बताया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नोटिस जारी किया और उनसे इस बयान पर जवाब मांगा. इसके बाद केजरीवाल ने 14 पन्नों का लिखित जवाब भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में पेयजल की गुणवत्ता पर आए सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के संदर्भ में ये बयान दिया था.
ये भी पढ़ें-दिल्ली रैली में पीएम मोदी ने मंच पर छुए आधी उम्र के नेता के पैर, कौन हैं वो, देखें Video
यह बयान हरियाणा से छोड़े गए यमुना के कच्चे पानी की गंभीर समस्या और पलूशन को उजागर करने के लिए अपने सार्वजनिक दायित्व के तौर पर दिया था. हरियाणा से आने वाले यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा इतनी अधिक थी कि दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी इसे पीने योग्य नहीं बना पा रहे हैं. इससे लोगों के स्वास्थ को गंभीर खतरा और मौत भी हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Elections 2025: 'यमुना में जहर' वाले बयान पर केजरीवाल ने दिया चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब, बताई ये वजह