दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम गया. अब बुधवार, 5 फरवरी को वोटिंग होगी और शनिवार, 8 फरवरी को फैसला हो जाएगा कि किसने जनता का भरोसा जीता है. आखिरी दिन आप, भाजपा, कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जनसंपर्क किया. सभी पार्टियों ने जतने के लिए अपना पूरा दम झोंक दिया. अब देखना ये होगा कि जनता किसे चुनती है.
5 फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली के चुनावी रण में सोमवार का दिन बेहद संघर्ष भरा रहा होगा. जीतने के लिए सभी कैंडिडेट ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. जो कुछ भी वो कर सकते हैं उन्होंने किया. प्रचार के अंतिम दिन की शुरुआत सूरज निकलने के साथ ही हो गई थी. बीजेपी की ओर से सबसे पहला मोर्चा संबित पात्रा ने खोला था.
ये भी पढ़ें-Delhi Election 2025: दिल्ली में 4 दिन नहीं मिलेगी शराब, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम को भी निर्देश जारी
आपको बता दें कि बीजेपी की तरफ से तो 22 रोड शो और रैलियां निकाली गईं, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के दिग्गजों ने भी पूरी ताकत झोंकी. अब 5 तारीख को मतदान है और 8 तारीख को दिल्ली के मतदाता चुनेंगे असली हकदार.
बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनी और 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. जगह-जगह पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान नियमित नकदी जब्ती के साथ-साथ मादक पदार्थ और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है. उन्होंने कहा कि करीब 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, AAP-BJP या कांग्रेस किसके सिर सजेगा जीत का ताज?