आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. नामांकन के आखिरी दो दिन से पहले AAP ने नरेला से दिनेश भारद्वाज और हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों का टिकट काट दिया है. नरेला सीट पर अब शरद चौहान और हरिनगर सीट से सुरिंदर सेठिया को उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में नरेला हॉट सीट बनी हुई है.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले नरेला सीट काफी चर्चा में रहती है. 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के शरद चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नील दमन खत्री को हराया था. 2020 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी जीत को बरकरार रखा था.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस बार पार्टी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें 20 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं. पार्टी ने शरद चौहान का टिकट काटकर दिनेश भारद्वाज पर भरोसा जताया था, लेकिन चुनाव से पहले पार्टी ने एक बार फिर शरद चौहान को मौका देने का फैसला किया है.
दिल्ली में कुल कितने मतदाता?
70 सदस्यीय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल और सिसोदिया को बड़ा झटका, गृह मंत्रालय ने ED को दी शराब घोटाले में केस चलाने की मंजूरी
पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arvind Kejriwal
Delhi Election: AAP ने 2 सीटों पर बदले उम्मीदवार, नामांकन से पहले इन नेताओं पर जताया भरोसा