Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. पोलिंग बूथ पर मतदान कराने के लिए टीम भी पहुंच चुकी है. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर का मुकाबला होने जा रहा है. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बाजी कौन मारता है, मतदान के साथ इसका फैसला हो जाएगा. 13,766 पोलिंग बूथों पर 1.56 करोड़ मतदाता आज अपने मत का उपयोग कर राजधानी में नई सरकार बनाने जा रहे हैं. आज सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है.
सुरक्षा के पूरे इंतजाम
राजधानी में आज शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान केंद्र की सुरक्षा के देखते हुए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं. दिल्ली में भाजपा करीब 25 साल से सरकार नहीं बना पाई है, वहीं कांग्रेस और आप 15 साल सत्ता में रही है. अब ऐसी स्थिति में दिल्ली का चुनाव और भी दिलचस्प हो जाता है. वोंटिग के दौरान मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन कैमरो से भी का जानी है.
पीएम मोदी ने की जनता से की अपील
दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही पोलिंग बूथ पर भीड़ नजर आ रही है. नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने सुबह-सुबह मतदान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट पर दिल्ली के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि,'दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election
Delhi Election: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग आज, 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे प्रदेश के भविष्य का फैसला