दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. AAP 22 सीट पर ही सिमट गई. इतना ही नहीं नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके. चुनाव नतीजों को लेकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'इतिहास उठाकर अगर किसी महिला के साथ कुछ गलत हुआ है तो भगवान ने ऐसा करने वालों को सजा दी है.'

स्वाति मालीवाल ने कहा, 'जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की हालत जैसे मुद्दों की वजह से अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं. उन्हें लगता है कि वे झूठ बोल सकते हैं और लोग उन पर विश्वास कर लेंगे. लोगों को वही करना चाहिए जो वे कहते हैं लेकिन हमारा (AAP) नेतृत्व यह भूल गया और जो वे कहते थे उससे भटक गया.'

'गुस्से में चीजें तोड़ते हैं केजरीवाल'
मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल को गुस्सा बहुत आता है. गुस्से में चीजें तोड़ते हैं, लेकिन उन्हें ये सब छोड़कर मंथन करना चाहिए. उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई दी.  लोगों ने उम्मीद के साथ बीजेपी को वोट दी है. इसे पूरा करने के लिए काम करना चाहिए'

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की हार के बाद मीम्स की बरसात, देखें क्या चल रहा है सोशल मीडिया पर

चुनाव नतीजों पर क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 48 सीट पर आगे चल रही है, जबकि आप को 22 सीट पर ही संतोष करना पड़ता दिख रहा है. आप प्रमुख केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार का सामना करना पड़ा. वहीं मनीष सिसोदिया को तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया.

केजरीवाल ने कहा, ‘जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करता हूं और बीजेपी को उसकी जीत के लिए बधाई देता हूं, उम्मीद करता हूं कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. हमने दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए शिक्षा, पानी, बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बहुत काम किया है. अगले पांच साल में हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि दिल्ली की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi assembly election result 2025 Swati Maliwal targeted Arvind Kejriwal aam aadmi party vidhan sabha chunav natije bjp aap
Short Title
'महिला के साथ गलत करने वालों को भगवान ने दी सजा', केजरीवाल को लेकर बोलीं स्वाति
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swati Maliwal and Arvind Kejriwal
Caption

Swati Maliwal and Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

'महिला के साथ गलत करने वालों को भगवान ने दी सजा',  केजरीवाल को लेकर बोलीं स्वाति मालीवाल

Word Count
438
Author Type
Author