दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की साजिश पर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. इस पर अब चुनाव आयोग ने सफाई दी है. चुनाव आयोग ने कहा कि वोटर लिस्ट में बदलाव करना कोई नहीं बात नहीं है. यह चुनाव से पहले होता रहता है. हम फाइनल वोटर लिस्ट 6 जनवरी 2025 को जारी करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 15 दिसंबर से उनके नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन दिए गए हैं. जबकि 7 हजार 500 एप्लिकेशन जोड़ने के लिए दाखिल किए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP के मतदाताओं के नाम काटने के लिए साजिश रची जा रही है. इससे उनके निर्वाचन क्षेत्र में 12 प्रतिशत वोट बदल सकते हैं.
महाराष्ट्र-हरियाणा का हथकंडा अपना चाहती है BJP
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों के वोट कटवाकर चुनाव जीतना चाहती है. बीजेपी के पास न कोई विजन और न ही कैंडिटेड्स हैं. वह बेईमानी से चुनाव लड़कर किसी तरह चुनाव जीतना चाहती है. वह सारे हथकंडे अपना रही है. लेकिन दिल्ली की जनता यह होने नहीं देगी. AAP नेता ने कहा कि जो हथकंडे इन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में अपनाए थे, वो दिल्ली की जनता नहीं होने देगी.
नई दिल्ली विधानसभा में भी BJP लोगों के वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है। एक और बड़ा ख़ुलासा - https://t.co/KFxkEO0nh0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 29, 2024
अरविंद केजरीवाल ने जिस वोटर लिस्ट का हवाला दिया था, उसपर चुनाव आयोग ने सफाई दी कि उस लिस्ट का ड्राफ्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. 28-29 नवंबर तक मिले आवेदनों का निपटारा 24 दिसंबर तक कर लिया था. इसके बाद 1 दिसंबर तक जो एप्लिकेशन दिए गए उनको फाइनल लिस्ट में शामिल करके 6 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वोटर लिस्ट में नाम कटने पर EC ने दिया जवाब, कहा- 6 जनवरी को जारी करेंगे फाइनल लिस्ट