दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान (Delhi Election) है और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है. मतदाताओं का भरोसा जीतने के लिए एक ओर सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं, तो दूसरी ओर एक-दूसरे पर आरोप भी खूब लगाए जा रहे हैं. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और प्रवेश वर्मा पर कंबल, सोने की चेन से लेकर कैश बांटने का आरोप लगाया है. इस बीच द्वारका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई में 25 लाख रुपये कैश और शराब का जखीरा बरामद किया है.
द्वारका पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, शराब का जखीरा बरामद
दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए पुलिस सक्रिय है और 7 से 18 जनवरी के बीच कई ऑपरेशन चलाए गए हैं.द्वारका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक निष्पक्ष चुनाव के लिए हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को हुई कार्रवाई में 22898 क्वार्टर अवैध शराब और बीयर की बोतलें बरामद की गईं हैं. पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल किए गए 10 वाहनों को भी जब्त किया है. 25 लाख रुपये कैश भी जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: Weather Updates: Delhi-NCR ने फिर ओढ़ी कोहरे की चादर, शीतलहर से छूटी कंपकंपी, पढ़ें IMD अपडेट
दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता
दिल्ली पुलिस ने आगामी चुनाव को देखते हुए अपनी सक्रियता तेज कर दी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है और गश्ती बढ़ा दी गई है. किसी भी संदिग्ध वाहन की तलाशी ली जा रही है और हर आवाजाही पर पैनी नजर है. 7 जनवरी से 18 जनवरी के बीच 578 लोगों पर एक्साइज एक्ट के तत कार्रवाई की गई है. 186 लोगों पर बीएनएसएस के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: ये हैं Prayagraj के मशहूर 5 बाजार, Mahakumbh Mela 2025 में यहां भी घूम लीजिए
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
दिल्ली में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने शराब के जखीरे के साथ जब्त किया 25 लाख कैश