दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है. महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर के ऐलान के बाद अब युवाओं के लिए 8,500 रुपये देने का ऐलान किया है. बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर हर महीने यह रकम देने का वादा किया है. कांग्रेस के लिए यह विधानसभा चुनाव साख बचाने का संकट है. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को सिर्फ 4.26 फीसदी वोट ही मिले थे.
कांग्रेस का फोकस युवाओं और महिलाओं पर
दिल्ली विधानसभा चुनाव में युवा और महिला वोटर ही निर्णायक की भूमिका में रहेंगे. इस बार सभी पार्टियों का पूरा फोकस इन पर है. बीजेपी ने भी अपनी चुनावी रणनीति में महिलाओं और युवा वोटर्स तक पहुंचने के लिए मोहल्ला और नुक्कड़ सभा करने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया है. दूसरी ओर कांग्रेस भी महिलाओं को लुभाने के लिए 2,500 रुपये कैश ट्रांसफर का ऐलान कर चुकी है. अब बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8,500 दिए जाने का ऐलान किया है. चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि इन दो बड़े वोट बैंक ने किस पार्टी पर अपना भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ें: 'राजनीतिक कारण था, न कि सांप्रदायिक', अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा पर बोली बांग्लादेश की सरकार
5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, 8 को नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 15 साल दिल्ली की सत्ता में रहने वाली कांग्रेस के लिए पिछले 2 विधानसभा चुनाव निराशाजनक रहे हैं. पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी है. पार्टी में गुटबाजी और अमरिंदर सिंह लवली समेत की बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने का नुकसान भी कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: 'राजनीतिक कारण था, न कि सांप्रदायिक', अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा पर बोली बांग्लादेश की सरकार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कांग्रेस ने युवाओं के लिए किया 8500 रुपये का ऐलान
Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस का युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये