Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही हैं. सभी दलों के बड़े नेता चुनाव को लेकर रैलियां और जमसभाएं कर रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. बड़े-बड़े दावों और वादों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले अजय माकन ने बड़ा स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने कहा है कि 'उनकी पार्टी को दिल्ली में आप के साथ किसी भी प्रकार का अलायंस नहीं करना चाहिए.' साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के कारण ही दिल्ली में आप और कांग्रेस का अलायंस नहीं हो सका. आगे उन्होंने कहा कि 'मेरा निजी विचार है कि कांग्रेस और आप का कोई अलायंस नहीं होना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'मैं पूर्व में भी बोल चुका हूं कि मैंने 2013 के समय भी हमें आप का साथ देने की जरूरत नहीं थी, साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों में भी हमें उनके साथ अलायंस में नहीं जाना चाहिए था.'
'AAP की मजबूती से BJP को ही फायदा हुआ'
कांग्रेस नेता अजय माकन कांग्रेस के नए हेडक्वाटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उनकी ओर से कहा गया कि वो अभी भी अपनी बात पर बने हुए हैं कि अरविंद केजरीवाल 'देश विरोधी' हैं. साथ ही उनकी ओर से बताया गया कि 'प्रदेश में आप के ताकतवर होने से बीजेपी ही लाभान्वित हुई है. साल 2013 के समय कांग्रेस का साथ मिलने की वजह से उनकी सरकार बनी थी, आप की सरकार के कारण के दिल्ली की जनता दिक्कतों का समना करना पड़ा. साथ ही बीजेपी को लाभ मिला.'
'कांग्रेस को मजबूत करना बेहद जरूरी'
साथ ही अजय माकन की ओर से कहा गया कि 'कांग्रेस देश भर में शक्तिशाली नहीं होगी, तो बीजेपी को पराजित करना कठिन होगा.' साथ ही उन्होंने जोड़ा कि 'दिल्ली प्रदेश सियासी तौर पर बेहद अहम प्रदेश है. जो भी दल यहां से लोकसभा में विजयी हासिल करती है, सेंटर में भी उनकी ही सरकार गठित होती है, ऐसे में यहां कांग्रेस को ताकतवर बनाना बेहद आवश्यक है.' आपको बताते चलें कि इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बेहद सक्रिए है. अहम और निर्णायक सीटों से लेकर आम सीटों तक मजबूत और कद्दावर नेताओं को टिकट दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को लालू ने सौंप दी पूरी विरासत, बिहार चुनाव में कितना कारगार होगा RJD का ये दांव
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Election: 'AAP की मजबूती से BJP को ही फायदा हुआ', Congress नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना